– विहिप पदाधिकारियों ने सौंपा निमंत्रण पत्र
– देवी सौम्या को निमंत्रण पत्र देते विहिप के पदाधिकारी।
फतेहपुर। मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पंचमी जिसे सीताराम विवाह पंचमी के नाम से जानते हैं। इस दिन 25 नवंबर को श्री राम मंदिर अयोध्या में मंदिर के शिखर पर ध्वज बांधने का समारोह आयोजन सुनिश्चित हुआ है। जिसमें प्रत्येक जनपद से विश्व हिंदू परिषद द्वारा कुछ विशेष लोगों को भेजा जा रहा है। जिसमें जनपद से कथा वाचिका देवी सौम्या को चयनित किया गया है। विश्व हिंदू परिषद कानपुर प्रान्त के संस्कार प्रमुख डा. विजय शंकर मिश्रा एवं उनकी धर्म पत्नी दीप्ति मिश्रा ने देवी सौम्या को श्रीधाम अयोध्या से आया हुआ निमंत्रण पत्र दिया। देवी सौम्या सरस्वती ने बताया कि ये उनके लिये अत्यंत सौभाग्य की बात है। उनके पिता जी मंदिर में कारसेवक रह चुके हैं और वे स्वयं भगवान श्री राम की कथा करके समाज को संस्कारी बनाने के कार्य में जुटी हुई हैं। बताते चलें कि सौम्या की माता भी अध्यापिका हैं एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ब्लाक इकाई प्रमुख हैं।

News Wani