Breaking News

जम्मू-कश्मीर में कुदरत का कहर: लैंडस्लाइड में SDM और बेटे की दर्दनाक मौत

 

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. घटना शुक्रवार की है. बताया जा रहा है कि यहां हुए एक लैंडस्लाइड में रामनगर के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) राजिंदर सिंह और उनके बेटे की मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी और उनके कुछ अन्य परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस के अनुसार ये हादसा सलुख इख्तर नाला इलाके पास हुआ है. SDM राजिंदर सिंह की गाड़ी लैंडस्लाइड की चपेट में आ गई थी. जबतक उन्हें मलबे से बाहर निकाला गया तब तक उनकी और उनके बेटे की मौत गई. राजिंदर सिंह जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे.  पुलिस के अनुसार ये घटना उस समय हुई जब राजिंदर सिंह अपने परिवार के साथ धर्मारी से अपने पैतृक गांव लौट रहे थे.

इसी दौरान एकाएक लैंडस्लाइड हुआ और उनकी कार उसकी चपेट में आ गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में राजिंदर सिंह की पत्नी और उनके दो अन्य रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. घायलों को मलबे से बाहर निकालकर तुरंत पास के अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रियासी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रियासी में हुई इस घटना को लेकर गहरा शोक जताया है. उन्होंने एसडीएम राजिंदर सिंह के परिजनों के प्रति संवेदना और सहानुभूति प्रकट की है.

About NW-Editor

Check Also

आंध्र प्रदेश के मंत्री के भाई ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को मारा थप्पड़, हुई गिरफ्तारी

  आंध्र प्रदेश सरकार के मंत्री बीसी जनार्दन रेड्डी विवादों में घिर गए हैं। दरअसल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *