Tuesday , April 8 2025
Breaking News

WhatsApp पर अय्याश शौहर की हरकत देख पहली बेगम ने दी थाने में दस्तक!

 

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मां अपनी आठ महीने की मासूम बेटी के लिए न्याय की गुहार लगा रही है. महिला का आरोप है कि उसके पति ने दूसरी शादी करने के बाद अपनी बेटी की हत्या कर डाली. फिर शव को दफना दिया. इतना ही नहीं, जब वह पुलिस के पास शिकायत लेकर गई तो उसे वहां से भगा दिया गया. अब पूरे मामले में आईजी जॉन ने जांच के आदेश दिए हैं.

फतेहगंज पश्चिमी के गांव धंतिया की रहने वाली नाजुल की शादी 23 फरवरी 2022 को शेरगढ़ के जुनैद से हुई थी. नाजुल का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही उसे अपने पति की असलियत पता चली. उसने बताया कि जुनैद अय्याश किस्म का आदमी है और उसके कई महिलाओं से संबंध हैं. यह जानकर भी नाजुल ने अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश की, लेकिन हालात और बिगड़ते चले गए.

लगभग पांच महीने पहले जुनैद ने नाजुल को बेरहमी से पीटा और उसे घर से निकाल दिया।. दुखद बात यह थी कि उसने उसकी दूधमुंही बच्ची को भी अपने पास रख लिया और नाजुल को उससे मिलने तक नहीं दिया. नाजुल ने कानूनी मदद लेने की कोशिश की। जिसके बाद कोर्ट ने उसे बच्ची से मिलने की अनुमति दी, लेकिन जुनैद ने इसके बावजूद उसे अपनी बेटी से नहीं मिलने दिया.

नाजुल ने बताया कि उसका तलाक अभी तक कोर्ट में लंबित है. लेकिन इसके बावजूद लगभग एक महीने पहले जुनैद ने मुस्कान नाम की महिला से दूसरी शादी कर ली. जब नाजुल को इस बारे में पता चला तो उसने इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश की. मगर उसे हर तरफ से निराशा ही मिली. 31 मार्च को नाजुल को जुनैद के व्हाट्सएप स्टेटस से पता चला कि उसकी बच्ची की तबीयत खराब है.

यह देख वह घबरा गई और तुरंत अस्पताल पहुंची, लेकिन वहां उसे बताया गया कि बच्ची की मौत हो चुकी है और शव को दफना दिया गया है. यह सुनते ही नाजुल के पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने आरोप लगाया कि उसके पति, उसकी दूसरी पत्नी मुस्कान, भाई और बहनोई ने मिलकर उसकी बच्ची की हत्या कर दी है. जब नाजुल इस मामले की शिकायत करने शेरगढ़ थाने गई, तो वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई.

उसने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उसे वहां से भगा दिया और कहा कि चार दिन बाद आना. अपनी बेटी के लिए न्याय पाने के लिए नाजुल ने अब आईजी डॉ. राकेश सिंह से गुहार लगाई है. इस मामले को लेकर आईजी डॉ. राकेश सिंह ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं. नाजुल ने मांग की है कि उसकी बेटी के हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और उन्हें गिरफ्तार किया जाए. अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है और क्या नाजुल को उसकी बेटी के लिए इंसाफ मिल पाएगा?

About NW-Editor

Check Also

नाले में मिला किसान का शव, मौत पर रहस्य के बादल!

बरेली के आंवला थाना क्षेत्र के पनवड़िया गांव निवासी विनोद का शव गांव के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *