झारखंड: सराइकेला खरसावा में अवैध सबंधों के शक में पत्नी ने पति को मार डाला. फिर तीन बच्चों को लेकर फरार हो गई. मामला आदित्यपुर के सतबहनी धीराजगंज इलाके का है. पत्नी को शक था कि उसके पति के किसी और महिला से अवैध संबंध हैं. महिला ने फिर पति का गला रेतकर और जलाकर उसे मार डाला. फिर बच्चों को लेकर अज्ञात शख्स संग भाग गई. मामले की जांच जारी है. मृतक की पहचान राजेश कुमार चौधरी के रूप में हुई है, जो गिरिडीह का रहने वाला था. वह कोलाबीरा स्थित डीडी स्टील का लैब टेक्नीशियन था. राजेश ने सोमवार से ही पत्नी के साथ रहना शुरू किया था. इससे पहले वह अकेले रहता था.

 News Wani
News Wani 
 

 
						
 
						
 
						
