झारखंड के आदित्यपुर से सनसनी: पत्नी को था शक, गला रेतकर पति की हत्या कर बच्चों संग फरार, पुलिस की जांच जारी

झारखंड:  सराइकेला खरसावा में अवैध सबंधों के शक में पत्नी ने पति को मार डाला. फिर तीन बच्चों को लेकर फरार हो गई. मामला आदित्यपुर के सतबहनी धीराजगंज इलाके का है. पत्नी को शक था कि उसके पति के किसी और महिला से अवैध संबंध हैं. महिला ने फिर पति का गला रेतकर और जलाकर उसे मार डाला. फिर बच्चों को लेकर अज्ञात शख्स संग भाग गई. मामले की जांच जारी है. मृतक की पहचान राजेश कुमार चौधरी के रूप में हुई है, जो गिरिडीह का रहने वाला था. वह कोलाबीरा स्थित डीडी स्टील का लैब टेक्नीशियन था. राजेश ने सोमवार से ही पत्नी के साथ रहना शुरू किया था. इससे पहले वह अकेले रहता था.

जानकारी के अनुसार:  राजेश अपने दोस्तों के साथ पहले समृद्धि अपार्टमेंट में रहता था. सोमवार को उसकी पत्नी और उसके तीन छोटे बच्चे आदित्यपुर पहुंचे. पत्नी ने उसे साथ रखने का दबाव बनाया. इसके बाद राजेश ने गोरांगो मुखी नामक व्यक्ति से किराये पर मकान लिया. आसपास के लोगों की मानें तो राजेश से प्रतिदिन उसकी पत्नी झगड़ा करती थी. इस बीच गुरुवार को कोई व्यक्ति उसके घर आया.

अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर पत्नी ने राजेश कुमार चौधरी की हत्या की : पड़ोस की दुकानदार की मानें तो राजेश उसके यहां पनीर खरीदने आया था. उसने बताया था कि उसका साला आया है. संभवत: उसी रात उस अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर उसकी पत्नी ने राजेश कुमार चौधरी की हत्या कर डाली. हत्या के बाद अपने बच्चों को लेकर उस अज्ञात व्यक्ति के साथ फरार हो गई. पुलिस भी हत्या के पीछे उसकी पत्नी का हाथ होने की बात कह रही है, क्योंकि हत्या के बाद दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया गया था. शनिवार को दुर्गंध आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी. रायपुर में रहने वाले मृतक के भाई के अनुसार- राजेश की पत्नी कुछ दिन पहले ही गिरिडीह स्थित घर गई थी और वहां झगड़ा करते हुए कहा था कि राजेश के साथ अब नहीं रहेगी. उसका आचरण ठीक नहीं है. ससुराल से अपने बच्चों को लेकर आदित्यपुर पहुंची थी. गिरिडीह के राजेश कुमार चौधरी सोमवार को ही अपनी पत्नी और बच्चे के साथ गोरांगो मुखी के घर किराए पर रहने आया था. शनिवार सुबह कमरे से बदबू आने पर आसपास के लोग पहुंचे तो देखा कि राजेश कुमार चौधरी का शव खून से लथपथ पड़ा है. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. गांव वालों का कहना है कि घटना के बाद से ही मृतक की पत्नी और बच्चे गायब हैं. एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि प्रथम दृष्टया संदेह पत्नी पर ही है. मामले की जांच की जा रही है.

About NW-Editor

Check Also

रस्सी कूदने में हुआ दो बहनों में झगड़ा: फांसी में खत्म हुई मासूम की ज़िंदगी

  झारखंड के चतरा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. टंडवा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *