फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में बाल विकास परियोजना खजुहा में पोषण ट्रेकर ऐप के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री शोभा देवी, केंद्र दरियापुर ने जिलाधिकारी को पत्र देकर परियोजना अधिकारी पर धनराशि हेराफेरी और दबाव डालने का आरोप लगाया है।
पीड़िता के अनुसार, विभाग द्वारा उनके खाते में पी.एल.आई. योजना के अंतर्गत लगभग 42 हजार रुपये भेजे गए थे, जिसमें से परियोजना अधिकारी ने अपनी सहयोगी आंगनबाड़ी कार्यकत्री शशि सिंह (केंद्र बारा) के माध्यम से 30 हजार रुपये की अवैध वसूली कर ली।
इस दौरान धमकी भी दी गई। कार्यकत्री का कहना है कि बाल विकास परियोजना अधिकारी खजुहा (श्रीमती लाल मुनी) कुछ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के जरिए अन्य कार्यकत्रियों से धन उगाही कराती हैं।पीड़ित कार्यकत्री ने बताया कि उसके पास पूरे प्रकरण की ऑडियो रिकॉर्डिंग व अन्य साक्ष्य मौजूद हैं
उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि मामले की जांच किसी अन्य विभाग के अधिकारी से कराई जाए, ताकि दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो सके और वह भयमुक्त होकर अपने कार्य का निर्वहन कर सके।