उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गांव से वैष्णो देवी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं से भरी बस हादसे का शिकार हो गई है. इस दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 30 से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के जम्मू एम्स में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अमरोहा जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के रुखालू गांव से 18 अगस्त को एक बस वैष्णो देवी दर्शन करने के लिए निकली थी. बस में बच्चों सहित करीब 60 लोग सवार थे. जैसे ही बस बुधवार की देर रात करीब 2: 35 बजे लखनपुर बॉर्डर से आगे श्रद्धालुओं को शिवखोड़ी दर्शन के लिए ले जा रही थी, तभी बॉर्डर से थोड़ी दूरी पर एक मोड़ पर ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई. जिससे बस अनियंत्रित होकर दो पुलों के बीच सूखी पड़ी नहर में पलट गई.