Breaking News
xr:d:DAFkYr6xLh4:7,j:48208270012,t:23053010

“वैष्णो देवी दर्शन को जा रही बस हुई हादसाग्रस्त, कई मौते, 30 से ज्यादा श्रद्धालु घायल”

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गांव से वैष्णो देवी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं से भरी बस हादसे का शिकार हो गई है. इस दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 30 से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के जम्मू एम्स में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अमरोहा जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के रुखालू गांव से 18 अगस्त को एक बस वैष्णो देवी दर्शन करने के लिए निकली थी. बस में बच्चों सहित करीब 60 लोग सवार थे. जैसे ही बस बुधवार की देर रात करीब 2: 35 बजे लखनपुर बॉर्डर से आगे श्रद्धालुओं को शिवखोड़ी दर्शन के लिए ले जा रही थी, तभी बॉर्डर से थोड़ी दूरी पर एक मोड़ पर ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई. जिससे बस अनियंत्रित होकर दो पुलों के बीच सूखी पड़ी नहर में पलट गई.

इसके बाद बस में बैठे श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई. इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने भागकर पीड़ित लोगों की मदद करने की कोशिश की. साथ ही उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें तुरंत जम्मू के विजयनगर एम्स में भर्ती कराया. हादसे में 30 से ज्यादा लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, एक युवक की मौत हो गई है, जिसकी पहचान रुखालू गांव के रहने वाले इकबाल(30) पुत्र हरवंश के तौर पर हुई है.

About NW-Editor

Check Also

”फीस न भरने पर पढ़ाई नहीं, मिली मार—जख्मी छात्र ने SP से लगाई गुहार”

यूपी के हापुड़ में कक्षा 6 के छात्र ने अपने टीचरों पर बेरहमी से पीटने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *