मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर से एक दिल दहला देने वाला खबर आई है। जिसे सुनकर सभी के रौंगटे खड़े हो जाएंगे। जी हां मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है। दलित बस्ती में भीषण आग लगी की खबर सामने आई है। जिसमें चार बच्चे जिंदा जल गए हैं जबकि कई लापता हैं। एक दलित बस्ती में अचानक आग लगने से करीब दो दर्जन घर जलकर राख हो गए। आग की चपेट में आ कर कई बच्चे जिंदा जल गए। यह घटना दिल दहला देने वाली है। अभी तक चार बच्चों के जिंदा जलने की जानकारी सामने आई है। जबकि अन्य कई बच्चे अभी भी लापता हैं।
आपको बता दें कि लापता बच्चों की तलाश की जा रही है। ये घटना मुजफ्फरपुर जिले के रामपुर मनी गांव की है। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं। साथ ही मौके पर भारी पुलिस की भी तैनाती है। पुलिस मामले की गंभीरता से गहन जांच कर रही है। मुजफ्फरपुर में आग लगने की दूसरी घटना भगवानपुर यादव नगर चौराहे की है। एक मिठाई की दुकान में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। जिसके बाद एक के बाद एक कई धमाके हुए।
दरअसल, दुकान में कई सिलेंडर रखे हुए थे। स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए और कई सिलेंडरों को तुरंत बाहर निकाला। इस घटना से इलाके में भगदड़ मच कई। घटना की सूचना मिलने के ही दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस हादसे में पांच दुकानें जलकर खाक हो गईं। मुजफ्फरपुर में हुई भीषण आग लगी की दुर्घटना पर जिलाधिकारी ने सुब्रत कुमार सेन ने जानकारी दी है। मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड अंतर्गत रामपुर मनी के वार्ड नंबर-12 में अगलगी की घटना के बारे में जानकारी दी है।