मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के भानपुरा स्थित शासकीय कॉलेज में छात्रओं के साथ एक शर्मनाक घटना घटित हुई। यहां युवा उत्सव के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के नगर मंत्री सहित तीन कार्यकर्ताओं पर कपड़े बदल रही छात्राओं के फोटो और वीडियो बनाने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में छात्राओं ने प्राचार्य को शिकायत दी। इसके बाद, कॉलेज प्रशासन की जांच और पुलिस कार्रवाई में तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है।
सीसीटीवी फुटेज में युवकों की संदिग्ध हरकतें कैद
छात्राओं को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने तत्काल प्रभारी प्राचार्य को शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी प्राचार्य ने सीसीटीवी फुटेज चेक करवाए। फुटेज में युवकों की संदिग्ध हरकतें कैद हो गईं। सामने आए फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक दूसरे युवक के कंधे पर खड़ा होकर मोबाइल से वीडियो-फोटो ले रहा है।
एक कार्यकर्ता पुलिस की गिरफ्त से बाहर, तीन गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद प्रभारी प्राचार्य ने भानपुरा पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एबीवीपी के नगर मंत्री उमेश जोशी, सह महाविद्यालय प्रमुख अजय गौड़ और एक कार्यकर्ता हिमांशु बैरागी शामिल हैं। हालांकि, इस मामले में एक अन्य कार्यकर्ता फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
अन्य धाराएं दर्ज
गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर पुलिस ने शांति भंग करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। कानूनी प्रक्रिया के तहत उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें उपजेल गरोठ भेज दिया गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है और मामले की जांच जारी है।