कौशांबी में 19 साल की युवती से उसके चचेरे भाई ने कई महीनों तक रेप किया। युवती प्रेग्नेंट हो गई। उसका गर्भ बढ़ने पर परिवार के लोग इज्जत बचाने के डर से ट्यूमर बता कर पर्दा डालते रहे। 19 अक्टूबर को युवती ने बच्चे को जन्म दिया। दिन बाद यानी 21 अक्टूबर को बच्चे का शव गांव के बाहर तालाब में उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। 22 अक्टूबर को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई। इसमें पता चला कि बच्चे की मौत गला दबाने और पटकने से हुई है। इसके बाद पुलिस ने रेप के आरोपी चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि पीड़ित की मां और सगे भाई ने मिलकर बच्चे की हत्या की। फिलहाल दोनों फरार हैं। घटना सरायअकिल थाना क्षेत्र के एक गांव की है।सराय अकिल थाना क्षेत्र के निवासी पीड़ित युवती (19) ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला उसका 21 साल चचेरा भाई लगातार उसे परेशान करता था। आरोप है कि वह धमकी देकर महीनों तक शारीरिक संबंध बनाता रहा।
इसी दौरान युवती प्रेग्नेंट हो गई। गर्भ बढ़ने पर परिजन गर्भपात कराने ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने कहा- युवती की जान का खतरा होगा। इसके बाद परिजन बेबस होकर घर लौट आए। लोकलाज में युवती के पेट में पल रहे बच्चे को ट्यूमर बताते रहे।गांववालों ने बताया – 9 माह पूरा होने पर 19 अक्टूबर को युवती ने एक बच्चे को जन्म दिया। आरोप है कि परिवार के लोगों ने पैदा होने के कुछ ही देर बाद ही नवजात को गला दबाकर मार डाला। इसके बाद उसे जमीन पर कई बार पटका। किसी को कुछ पता न चले, इसलिए देर रात को गांव के बाहर तालाब में नवजात को फेंक दिया।पुलिस ने बताया कि अगली सुबह युवती का बड़ा भाई थाने पहुंचा। उसने तहरीर दी कि चचेरे भाई ने उसकी बहन के साथ रेप किया, जिसकी वजह से बहन प्रेग्नेंट हो गई। उसने एक मृत बच्चे को जन्म दिया था।
उधर, 21 अक्टूबर को ग्रामीणों ने तालाब में नवजात का शव उतराता देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला दबाने, सिर पर गहरी चोट होना बताया गया। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया।एसपी कौशांबी राजेश कुमार के निर्देश पर रेप के केस में पुलिस ने बुधवार शाम को अतरसुइया पुलिया के पास से आरोपी कुलदीप तिवारी को अरेस्ट कर लिया। सीओ चायल अभिषेक सिंह ने बताया- पीड़िता के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।जबकि नवजात की हत्या के मामले में पुलिस अब युवती की मां और उसके भाई की भूमिका की जांच कर रही है। दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
News Wani
