– पंद्रह दिन के अंदर कमेटी का करेंगे गठन
फतेहपुर। प्रेस क्लब ऑफ यूपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहित श्रीवास्तव व प्रदेश महामंत्री मेराज उद्दीन महताब की संस्तुति पर मो0 शमशाद को दोबारा फतेहपुर का जिलाध्यक्ष बनाया गया। प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री ने मो0 शमशाद के पिछले कार्यकाल की सराहना करते हुए संगठन को और अधिक गतिशील बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। उधर नवमनोनीत जिलाध्यक्ष मो0 शमशाद ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ उन्हें दोबारा जिलाध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है उस पर वह खरा उतरने का काम करेंगे। पंद्रह दिनों के अंदर कमेटी का गठन किया जाएगा। जिसमें जुझारू व ईमानदार पत्रकारों को जगह दी जाएगी। कमेटी गठन करके प्रदेश नेतृत्व को संस्तुति के लिए सूची सौंपी जाएगी। मो0 शमशाद के दोबारा जिलाध्यक्ष बनने पर जिले के पत्रकारों ने खुशी का इजहार किया।
News Wani
