Breaking News

पति बना मुहब्बत की राह का कांटा! शीबा ने प्रेमी फरमान संग रचाया खूनी खेल, ऐसे खुला राज़

 

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। अचलगंज थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देश पर अचलगंज , एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में हुआ। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब 7 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कंचनखेड़ा के पास गंदा नाले की पुलिया पर खून फैला हुआ है।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तलाशी अभियान शुरू किया गया । इसी दौरान नाले से एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान इमरान उर्फ काले खां पुत्र अब्बास निवासी अखलाक नगर थाना गंगाघाट के रूप में हुई। पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद जब जांच शुरू की तो मृतक की पत्नी शीबा (24) और उसके प्रेमी फरमान उर्फ चुन्ना (26) को हिरासत में लिया। पुलिस की पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने फरमान के दोस्त रफीक कुरैशी उर्फ लल्ली के साथ मिलकर इमरान की चाकू से हत्या की थी।

लंबे समय था प्रेम संबंध

आरोपियों ने बताया कि शीबा और फरमान के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। वे इमरान को अपने रास्ते से हटाना चाहते थे। रफीक की मदद से उन्होंने यह साजिश रची और उसे अंजाम दिया। पुलिस ने इस हत्याकांड में इस्तेमाल किया गया चाकू, एक एंड्रॉइड मोबाइल और एक कीपैड फोन बरामद कर लिया है। वहीं, फरार तीसरे आरोपी रफीक कुरैशी की तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है।  गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। लोग इस नृशंस वारदात को लेकर स्तब्ध हैं। वहीं, पुलिस के खुलासे के बाद से लोग मामले की चर्चा कर रहे हैं।

सोमवार को मिला था शव

अचलगंज क्षेत्र के रमचरामऊ गांव के पास सोमवार को सिटी ड्रेन नाले से 30 वर्षीय इमरान उर्फ काले का शव मिला था। पत्नी शीबा ने उसकी पहचान की थी। मामले में शीबा ने शुरू से ही कहानी गढ़ने की कोशिश कर रही थी। शव की पहचान होने के बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया गया। इसमें काले की हत्या धारदार हथियार के वार से किए जाने की पुष्टि हुई। पुलिस ने मामले में पहले एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। पुलिस पूछताछ में शीबा ने एक कहानी बनाई। उसने कहा कि रविवार शाम इमरान के एक पुराने दोस्त ने फोन कर बुलाया था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। पत्नी ने इसी दोस्त पर हत्या का संदेह जताया। ग्रामीणों ने सोमवार को नाले की पुलिया के पास खून के धब्बे देखे। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पोकलैंड मशीन से नाले की खुदाई करवाकर शव निकलवाया।

स्वाट टीम भी जांच में जुटी

हत्याकांड का मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने जांच तेज की। दरअसल, शव पर गला रेतने और धारदार हथियार के जख्मों के निशान थे। अचलगंज पुलिस ने त्रिभुवनखेड़ा चौराहे से सुपासी मोड़ तक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। घटनास्थल के आसपास मृतक के मोबाइल फोन की भी तलाश की गई। जांच में स्वाट टीम भी शामिल हुई। जांच के क्रम में पुलिस को प्रेम प्रसंग का मामला लगा। मृतक की पत्नी और एक अन्य युवक की संलिप्तता का पता चलने के बाद पुलिस ने जांच का एंगल बदला। इसके बाद मामला खुलता चला गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा

काले के पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्याकांड की भयावहता का खुलासा किया। पोस्टमार्ट रिपोर्ट के मुताबिक, बेहद निमर्म तरीके से काले की हत्या की गई। उसके गले, मुंह, नाक और दोनों हाथों पर धारदार हथियार से कई वार किए गए। शरीर के कई हिस्सों पर गहरे कट के निशान थे। इससे साफ हुआ कि हत्यारों ने उसे काफी निकट और शातिराना अंदाज से मारा। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों की टीम ने भी माना कि काले पर हमला न केवल जानलेवा था, बल्कि सुनियोजित साजिश के तहत किया गया। किसी व्यक्ति के लिए इतनी बर्बरता के पीछे का कारण गहरी दुश्मनी, भावनात्मक आघात या कोई सामाजिक कारण हो सकता है। इस रिपोर्ट ने भी जांच की दिशा तय करने में मदद की।

About NW-Editor

Check Also

उन्नाव में पत्नी व दो बेटियों की हत्या के बाद इलाके में सनसनी

  Family Murder In Unnao: एक गांव में घर के अंदर युवक का शव फंदे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *