Breaking News
New Delhi, Nov 23 (ANI): People stage a protest against rising air pollution in Delhi NCR at India Gate, in New Delhi on Sunday. (ANI Photo)

“राजधानी में चौंकाने वाला दृश्य: इंडिया गेट पर प्रदूषण प्रदर्शन के दौरान हिड़मा के पोस्टर”

दिल्ली में इंडिया गेट पर रविवार देर शाम वायु प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल लोगों ने देश के मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा (44) के पोस्टर लहराए। पोस्टरों में हिड़मा की तुलना आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा से की गई। हिड़मा को जल, जंगल और जमीन का रखवाला बताया गया। प्रदर्शनकारियों ने “माड़वी हिड़मा अमर रहे” जैसे नारे लगाए। उन्होंने पोस्टरों पर भी “माड़वी हिड़मा को लाल सलाम” जैसे नारे लिखे थे। एक प्रदर्शनकारी के पोस्टर पर लिखा था “बिरसा मुंडा से लेकर माड़वी हिड़मा तक, हमारे जंगलों और पर्यावरण का संघर्ष जारी रहेगा।

प्रदर्शन के दौरान भीड़ की पुलिस से हाथापाई भी हुई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर मिर्च स्प्रे कर दिया, जिससे तीन-चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को पुलिसकर्मियों पर मिर्च स्प्रे फेंकने और सड़क जाम करने के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। बता दें कि नक्सली हिड़मा एक करोड़ का इनामी नक्सली था। सुरक्षाबलों ने ​​​​​​18 नवंबर को आंध्र प्रदेश के एलूरी सीताराम राजू जिले में हिड़मा को एनकाउंटर में मार गिराया था। वह ढाई दशक से छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक्टिव था। वह 26 बड़े हमलों का मास्टरमाइंड था।

दिल्ली में प्रदर्शन की तस्वीरें…

इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हुई।
इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हुई।
प्रदर्शनकारियों ने हिड़मा के पोस्टर दिखाए, जिस पर उसे 'जल-जंगल-जमीन का रखवाला' बताया।
प्रदर्शनकारियों ने हिड़मा के पोस्टर दिखाए, जिस पर उसे ‘जल-जंगल-जमीन का रखवाला’ बताया।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को घसीटकर इंडिया गेट के सामने से हटाया।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को घसीटकर इंडिया गेट के सामने से हटाया।
दिल्ली में इंडिया गेट के पास एक प्रदर्शनकारी को हिरासत में लेते पुलिसकर्मी।
दिल्ली में इंडिया गेट के पास एक प्रदर्शनकारी को हिरासत में लेते पुलिसकर्मी।

About NW-Editor

Check Also

“G-20 समिट में पीएम मोदी ने साझा किए प्रमुख हाइलाइट्स और उपलब्धियां”

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में चल रहे G20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *