– राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मनोनयन पत्र एवं माला पटका पहनाकर दी बधाई
– कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष को पटका व माला पहनाकर बधाई देते राष्ट्रीय अध्यक्ष।
फतेहपुर। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमंत गुप्ता ने शैलेंद्र शरन सिंपल को युवा इकाई के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही उन्होंने मनोनयन पत्र एवं माला पटका पहनाकर स्वागत किया। उन्होनें अपेक्षा व्यक्त किया कि नवमनोनीत प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष प्रदेश में युवा शक्ति को संगठन से जोड कर संगठन को गतिशील बनायेंगे। नव मनोनीत युुवा प्रदेश अध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि वह अपने सभी सहयोगियों के साथ संगठन को आगे बढाने में तन मन धन से सहयोग प्रदान करेंगे। राधा वाटिका में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद द्वारा आयोजित बैठक में परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 सुमंत गुप्ता ने जनपद के युवा जिलाध्यक्ष रहे शैलेंद्र शरन सिंपल को संगठन के प्रति समर्पण भाव एवं संगठन के प्रति निष्ठा को देखते हुये उनको प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी तथा विश्वास जताया कि उनके कुशल नेतृत्व में प्रदेश में संगठन और मजबूत होगा और युवा शक्ति अधिक से अधिक संगठन से जुडेंगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन में युवाओं की बहुत बडी जिम्मेदारी होती है। इससे संगठन मजबूत बनता है। इसी उददेश्य से सिंपल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक को संबोधित करते हुये अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 सुमंत गुप्ता ने बताया कि आगामी 28 जून शनिवार को अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद दिल्ली प्रदेश इकाई द्वारा राष्ट्र भक्त दानवीर भामाशाह जी की 478 वीं जयंती समारोह प्यारेलाल भवन 2 बहादुर शाह जफर मार्ग नई दिल्ली में संपन्न होने जा रही है। जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी वैश्य बंधुओं से आग्रह करते हुये तथा निमंत्रण देते हुये कहा कि सभी लोग समारोह में उपस्थित रहें।
बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व न्यायमंत्री राधेश्याम गुप्ता ने कहा कि युवाओं को अगर कुशल नेतृत्व मिल जाता है तो उनकी दिशा समाजहित में जुड जाती है जिससे वह सकारात्मक कार्य संगठन हेतु करते रहते है। उन्होंने कहा कि शैलेंद्र शरन सिंपल जी संगठन को गतिशील बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। जिलाध्यक्ष अरूण जायसवाल ने आये अतिथियों का आभार प्रकट किया। नव मनोनीत प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिम्पल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो विश्वास व्यक्त किया है उस पर खरा उतरने का काम करेंगे। शीघ्र ही जनपद में प्रदेश स्तर का वृहद युवा सम्मेलन आयोजित करेंगे जिससे पूरे प्रदेश में युवाओं को जोडने में मदद मिलेगीं। बैठक में राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विनोद गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता, संजय गुप्ता, माया शिवहरे, उमा गुप्ता, मनीष गुप्ता, विनय शरण गुप्ता, नरेन्द्र गुप्ता, सत्येंद्र अग्रहरि, संजीव गुप्ता, अनीत अग्रहरि एडवोकेट, सुशील गुप्ता उर्फ फौजी, मनोज साहू गांधी, आशीष अग्रहरि, अमित गुप्ता, गुरु प्रसाद गुप्ता, रज्जन गुप्ता, संजय जौहरी, रामकुमार गुप्ता, परागी लाल गुप्ता, राजेश गुप्ता, रज्जन गुप्ता, गौरव गुप्ता, व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, सुनील गुप्ता एडवोकेट, अंकित गुप्ता, आशीष गुप्ता एडवोकेट, अतुल सक्सेना किसनी, सोनू पाल आदि रहे।
