वोटर्स लिस्ट में फर्जीवाड़े को रोकने और फेक वोटर्स का नाम हटाने के मकसद से इलेक्शन कमीशन ने बिहार के बाद देश के 12 राज्यों में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR का प्रोसेस कराया है. मंगलवार को मध्य प्रदेश में SIR की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की गई है. इसके मुताबिक राज्य की वोटर लिस्ट में से 42.74 लाख नाम हटाए गए हैं. जिन वोटर्स के नाम हटाए गए हैं, इनमें 19.19 लाख पुरुष और 23.64 लाख महिलाएं शामिल हैं. 8.40 लाख नाम ऐसे हैं, जिनकी मैपिंग नहीं हुई है. इलेक्शन कमीशन मध्य प्रदेश के बाद देर शाम तक केरल, छत्तीसगढ़ और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की ड्राफ्ट लिस्ट भी पब्लिश करेगा. एक हफ्ते पहले पश्चिम बंगाल, राजस्थान, तमिलनाडु, गुजरात, गोवा, लक्षद्वीप और पुडुचेरी की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की गई थी.
अगर आप मध्य प्रदेश के वोटर्स हैं, तो SIR ड्राफ्ट लिस्ट में आपका और आपके परिवार के सदस्यों का नाम है या नहीं… ये चेक करना जरूरी है. आइए जानते हैं कि SIR लिस्ट में कैसे चेक करेंगे अपना नाम? अगर लिस्ट में नाम नहीं है, तो आपके पास क्या रास्ता बचा है:-
किन 12 राज्यों में हुआ SIR?: चुनाव आयोग के मुताबिक, अंडमान निकोबार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में SIR का दूसरा फेज कराया गया.
इन 12 राज्यों में ही क्यों हुआ SIR?: ऐसा आने वाले इलेक्शन की वजह से किया गया है. पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में 2026 में असेंबली इलेक्शन हैं. गोवा, गुजरात और उत्तर प्रदेश में 2027 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में 2028 में विधानसभा के चुनाव कराए जाएंगे. वहीं, अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप में विधानसभा नहीं है. ये दोनों UT हैं यानी संघीय शासित प्रदेश. हालांकि, 2026 में असम में भी इलेक्शन होना है. लेकिन, संविधान में असम को लेकर एक विशेष व्यवस्था के चलते वहां SIR नहीं कराया जा रहा है.
News Wani
