Breaking News

प्रेमी की हत्या किए जाने के मामले में प्रेमिका समेत छह गिरफ्तार

 

फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने गए शादीशुदा प्रेमी की बर्बरता पूर्वक हत्या किए जाने की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने प्रेमिका समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों को जेल भेजा है।  थाना क्षेत्र के सामियाना निवासी बीनू रैदास  रविवार की शाम पहाड़पुर में प्रेमिका से मिलने गया था। तभी प्रेमिका के घर वालों को जानकारी हो गई। प्रेमिका की मां,पिता, भाई और रिश्तेदारों ने मिलकर युवक को लाठी डंडे से जमकर मारा पीटा। प्लास से नाखून उखाड़ लिए। कान में पेचकस घुसेड़ दिया इसके बाद उसे मरणासन्न हालत में घर के बाहर फेंक दिया। सोमवार की सुबह अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने युवक के पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। गाज़ीपुर थानाध्यक्ष प्रमोद मौर्य ने बताया कि हत्या के मामले में मंगलवार को प्रेमिका रोली, पिता सत्येन्द्र कुमार विश्वकर्मा, भाई अजय कुमार, भाभी सुनीता, माता बचोल देवी, निवासी पहाड़पुर, रिश्तेदार पंकज कुमार निवासी ग्राम रमसोलेपुर थाना असोथर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर आलकत्ल तीन डंडे, एक सडसी बरामद किया है। गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य, वरि0उ0नि0 हरिनाथ, उ0नि0 हिमांशू सिंह, उ0नि0 अविनाश मिश्र चौकी इंचार्ज शाह, का0 बीरबहादुर सिंह, का0 रोहित यादव, का0 ललित मिश्रा, का0 शुभम, का0 अजय कुमार यादव, म0का0 संगीता, म0का0 पूनम, म0का0 विमलेश शामिल रहे।

 

About NW-Editor

Check Also

पालिका ने अस्ती वार्ड में चलाया व्यापक सफाई अभियान

– सड़कों व गलियों से कूड़ा-कचरा हटाकर एंटी लार्वा का किया छिड़काव –  अस्ती वार्ड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *