शाहजहाँपुर: पुलिस ने एसओजी, सर्विलांस सेल व थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस की संयुक्त टीम के माध्यम से अवैध मादक पदार्थ ब्रिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 01 आरोपी को 1 किलो 01 ग्राम फाइन क्वालिटी अफीम (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार कीमत लगभग 03 लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रयाग महतो पुत्र रामेश्वर महतो उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम हेवई थाना केरेडारी जनपद हजारीबाग (झारखण्ड) का रहने बाला है। आरोपी के कब्जे से 1 किलो 01 ग्राम अवैध अफीम 1 कीपैड मोबाईल ACE व एक डाटा केबिल 800/- रू0 नगद बरामद हुए हैं आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह हेवई केरेडारी से अफीम छिपाकर ले आता है और इसको जगह-जगह जहाँ पर ग्राहक मिलते हैं, वहीं पर उसे बेच देता है।जिससे उसकी अच्छी कमाई हो जाती है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार उ नि भूपेन्द्र राणा,प्रवीण कुमार,अजीत सिंह हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार कांस्टेबल प्रशान्त कुमार,सर्विलांस व एसओजी टीम शामिल रही।
 News Wani
News Wani 
 


 
						
 
						
 
						
