Son Of Sardaar 2 : बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की जब से अनाउंसमेंट हुई है, तब से ही फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है. कुछ दिन पहले फिल्म का टीजर आया था, जिसमें मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) के साथ अजय के रोमांस ने खूब चर्चा बटोरी थी. वहीं, अब मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसे देखने के बाद आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाओगे. ‘सन ऑफ सरदार 2’ के ट्रेलर की शुरुआत साल 2012 में रिलीज हुई ‘सन ऑफ सरदार’ के कुछ पुराने सीन से होती है. इसके बाद लिखा हुआ आता है कि साल 2012 में उसने पंजाब में सर्वाइव किया था, तो अब 2025 में क्या वो स्कॉटलैंड में सर्रवाइव कर पाएगा. फिर अजय की एंट्री होती है. ट्रेलर में कई ऐसी पंचिंग लाइंस हैं, जिन्हें सुनकर आपको जरूर हंसी आ जाएगी. फिल्म में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर एक जोड़े की शादी कराना चाहते हैं. हालांकि उनकी शादी में कई अड़चनें आती हैं और इसी के ईद गिर्द ही फिल्म की कहानी है.’सन ऑफ सरदार 2′ में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के अलावा साहिल मेहता, संजय दत्त, रवि किशन, चंकी पांडे, संजय मिश्रा, बिंदु दारा सिंह, रोशनी वालिया जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे. वहीं, फिल्म में पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा संग भी अजय देवगन डांस करते दिखें. इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर में दिवंगत एक्टर मुकुल देव भी आखिरी बार नजर आए. मुकुल देव को आखिरी बार देखने पर फैंस इमोशनल भी हो गए. बता दें कि मुकुल देव का निधन इसी साल 23 मई, 2025 को हुआ था. वहीं, फिल्म की बात करें तो ये 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
