फांसी लगाते वक्त iPhone में रिकॉर्ड हुआ बेटे का आखिरी संदेश

 

हरियाणा के यमुनानगर में 15 साल के लड़के ने घर पर सुसाइड कर लिया।  युवक की पहचान बैंक कॉलोनी निवासी अरमान के रूप में हुई है। सुसाइड से पहले उसने इंस्टाग्राम पर 2 स्टेटस लगाए थे। पहले स्टेटस में उसने लिखा- ‘जग से हारा नहीं मैं, खुद से हारा हूं मां, लेकिन चमकूंगा एक दिन तेरा सितारा हूं मां।’ जबकि, दूसरे स्टेटस में उसने लिखा- ‘नसीब साड्डे लिखेया रब ने कच्ची पेंसिल नाल।’ पुलिस जांच में सामने आया है कि अरमान के माता-पिता का तलाक हो गया था। दोनों ने एक दूसरे को बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

3 साल पहले हुआ था माता-पिता का तलाक

अरमान अपनी मां मुमताज व बहन सना के साथ बैंक कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था। मां मुमताज और पिता रुकसद का 3 साल पहले तलाक हो गया था। रुकसद बीबीपुर में रहता है। तलाक के दौरान फैसला हुआ था कि अरमान पिता रुकसद और बेटी सना मुमताज के पास रहेगी। तलाक के डेढ़ साल बाद रुकसद ने अंबाला की महिला से दूसरी शादी कर ली थी। एक साल पहले अरमान भी अपनी मां के साथ रहने लग गया था।

5 पॉइंट्स में जानिए मां ने क्या आरोप लगाए…

  • दोनों मार्केट से पैसे लेकर आए: अरमान की मां मुमताज ने बताया कि मैं केयर टेकर का काम करती हूं। बेटा अरमान सातवीं तक पढ़ा है। इसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। बेटी सना अभी पढ़ रही है। गुरुवार को मैं काम पर गई हुई थी। उस समय अरमान बिल्कुल ठीक था। दोपहर को मैं खाना बनाने के लिए घर आई थी, तब अरमान और सना घर पर ही थे। दोनों ने खाना भी खाया। अरमान ने मुझे कहा कि मुझे मार्केट में किसी व्यक्ति से 6 हजार रुपए लेकर आने हैं, आप मेरे साथ चलो। हम दोनों जाकर पैसे ले आए।
  • बेटी ट्यूशन से आई तो उसने देखा: मुमताज ने बताया कि घर के नीचे पानी की छबील लगी हुई थी। अरमान ने मुझे पानी लेने के लिए भेज दिया। 3 बजे मैं वापस काम पर चली गई। साढ़े 3 बजे सना ट्यूशन चली गई। साढ़े 6 बजे सना आई तो अरमान ने कमरे की अंदर से कुंडी लगाई हुई थी। सना ने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। उसने जब साइड की खिड़की से अंदर झांका तो देखा की अरमान पंखे से लटका हुआ था। सना ने तुरंत मुझे फोन किया और कहा कि भाई को कुछ हो गया है वह लटक रहे हैं।
  • सुसाइड की वीडियो बनाई: उसने आगे कहा कि मैंने सोचा की अरमान सना को डराने के लिए ऐसे ही कुछ कर रहा होगा। ऐसे में सना ने फिर गंभीरता से बताया की मम्मी भाई ठीक नहीं लग रहा। इतना सुनते ही मैं काम छोड़ तुरंत घर पर पहुंची। यहां आकर खिड़की से अंदर झांका तो अरमान फंदे पर लटका हुआ था। मैंने पड़ोसियों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा। मैंने अपने हाथों से फंदे से नीचे उतारा। सामने अरमान का मोबाइल रखा हुआ था। उसने सुसाइड की पूरी घटना रिकॉर्ड की।
  • घर कब्जाना चाहती थी सीमा: मुमताज ने आरोप लगाया कि मेरा पुराना ससुराल बीबीपुर गांव में था। वो घर मेरे नाम पर था। बाद में उसे अरमान के नाम पर करवा दिया। इस घर को कब्जाने की नीयत से पति रुकसद की दूसरी पत्नी सीमा अरमान को परेशान करने लगी। उसने 2 बार अरमान पर रेप के झूठे आरोप लगाए। इस वजह से अरमान परेशान था। अरमान ने कई बार यमुना नहर में डूबने की कोशिश की थी। सीमा चाहती थी कि अरमान यहां न रहे, इसलिए बार-बार उस पर आरोप लगा देती थी। इसलिए उसने सुसाइड किया।

    अरमान के पिता रुकसद के 3 आरोप…

    • पत्नी के दूसरे व्यक्ति से अवैध संबंध: रुकसद ने बताया कि मैं मजदूरी करता हूं। मेरी पहली पत्नी मुमताज के किसी व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे। इस कारण उनका तलाक हुआ था। अरमान मेरे पास रहता था, लेकिन मुमताज उसे पैसों का लालच देकर अपने पास बुला लेती थी, जिस कारण वह एक साल पहले वह मुमताज के पास रहने के लिए चला गया।
    • अरमान को मां का रिश्ता पसंद नहीं था: उसने कहा कि मुमताज बैंक कॉलोनी में उसकी व्यक्ति के साथ किराये के मकान में रह रही है। अरमान को मुमताज का यह रिश्ता पसंद नहीं था। इस बारे वह अपनी मां को टोकता था और बहुत समझाता भी था, लेकिन उसकी मां ने उसकी बात नहीं मानी। मैंने दूसरी शादी अरमान की रजामंदी से की थी। दूसरी शादी से मेरे पास कोई बच्चा नहीं है और न ही मैं करना चाहता।
    • रेप के आरोपों में सच्चाई नहीं: रुकसद ने कहा, गुरुवार रात को मेरे पास बेटी सना का फोन आया। उसने बताया कि अरमान ने सुसाइड कर लिया है। मैं तुरंत सिविल अस्पताल में पहुंचा। तब अरमान पूरा हो चुका था। मां मुमताज के रिश्ते की वजह से अरमान डिप्रेशन में था। बेटे के सुसाइड के लिए मुमताज जिम्मेदार है। अरमान पर दूसरी पत्नी से रेप का झूठा आरोप लगाया गया है, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है।

    जांच अधिकारी ASI बलबीर सिंह ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि अरमान नाम के 15 वर्षीय किशोर ने सुसाइड कर लिया है। वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि अरमान की सांसें चल रही थीं। उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया और अरमान को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए है और शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

About NW-Editor

Check Also

”हरियाणा में बढ़ता एनकाउंटर ट्रेंड: नूंह में गैंगस्टर को गोली लगी, 16 गिरफ़्तार”

हरियाणा के नूंह जिले के बिछोर थाना क्षेत्र के इंदाना गांव में 27 सितंबर को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *