Breaking News

सपा विधायक ने मार्गों का किया लोकार्पण

मार्ग का उद्घाटन करतीं सपा विधायक ऊषा मौर्या।
खागा, फतेहपुर। विधानसभा हुसैनगंज के दो गांवों में बने सीसी मार्ग का लोकार्पण विधायक ऊषा मौर्या ने किया। विधायक ने क्षेत्र वासियों को आवागमन के लिए दोनों मार्ग समर्पित किए।
सपा विधायक ऊषा मौर्य ने क्षेत्र के मुराइन का पुरवा मजरे लोहारी एवं चंदीपुर गांव की सड़कों को ग्रामीणों के लिए समर्पित किया। ग्रामीणों को जर्जर रास्तों के लिए जूझना नहीं पड़ेगा। इस मौके पर गार्गीदीन बाजपेयी, हीरा प्रधान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख वासुदेव पासवान, विकल्प मौर्य, रामनारायण मौर्य, रईस अहमद, बबलू यादव, रामनरेश पटेल पूर्व प्रधान, फूल सिंह यादव, अशोक यादव, तेज सिंह यादव प्रधान, धनराज सिंह लोधी, रामचंद्र गुप्ता, सोनू पाल, रामबहादुर गुप्ता, रमाशंकर दीक्षित, इलियास अहमद, पप्पू सविता, संजय गुप्ता, शिवबरन, वंश गोपाल, छोटेलाल, भैयालाल, राजेश आदि लोग उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

व्यापारी संवाद यात्रा निकाल अतिक्रमण को लेकर की वार्ता

– नाली के दोनों ओर पीछे रहकर व्यापार करने का आहवान – व्यापारी से वार्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *