Breaking News

पान कुंवर इंटरनेशनल कॉलेज में मूक-बधिर जागरूकता संग यातायात सुरक्षा पर विशेष कार्यक्रम आयोजित

इटावा:पान कुंवर इंटरनेशनल कॉलेज में आज विविध सांस्कृतिक एवं सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें मूक-बधिर जागरूकता कार्यक्रम, क्विज़ प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता तथा यातायात जागरूकता कार्यक्रम प्रमुख आकर्षण रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कॉलेज प्रबंधन द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना, रचनात्मकता तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मंच पर ही पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों में उत्साह का संचार देखने को मिला।


कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी एवं यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह ने बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों, हेलमेट व सीट बेल्ट के महत्व, मोबाइल फोन के दुरुपयोग तथा यातायात अनुशासन पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवाओं में जागरूकता ही सड़क हादसों को रोकने का सबसे प्रभावी उपाय है इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक अभयनाथ त्रिपाठी एवं यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सहयोग देने वाले पुलिस कर्मियों हमरा कांस्टेबल दुर्गेश कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार एवं होमगार्ड के जवानों — की उपस्थिति से विद्यार्थियों का उत्साह और बढ़ा पान कुंवर इंटरनेशनल कॉलेज में आयोजित यह बहुविध कार्यक्रम समाज में जागरूकता और सकारात्मक संदेश प्रसारित करने का एक प्रेरक प्रयास साबित हुआ।

About Rizvi Rizvi

Check Also

01dec nv2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *