हाईवे पर स्पीड लिमिट के लगवाए जाएं साइनेज बोर्ड: डीएम

– कैमरे लगाने के लिए स्थान चिन्हित कर रिपोर्ट से अवगत कराए पुलिस विभाग
– जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हुई विस्तृत चर्चा
–  जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भाग लेते डीएम व अन्य।
फतेहपुर। जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबंधित पिछली बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन आख्या की समीक्षा करते हुए विस्तृत चर्चा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत नेशनल हाईवे कानपुर-प्रयागराज मार्ग में आवश्यकतानुसार स्पीड लिमिट के साइनेज बोर्ड लगवाये जाय एवं स्पीड डिटेक्ट करने के लिए नेशनल हाईवे में कैमरे लगवाने के प्रस्ताव बनाकर शासन स्तर प्रत्याचार किया जाय, साथ ही जिन स्थानों पर कैमरे लगाये जाने है, के लिए पुलिस विभाग स्थान चिन्हित कर रिपोर्ट से अवगत कराएं। उन्होंने सड़क निर्माण से संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया जो ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये गये हैं वहां पर साइनेज बोर्ड लगवाये जाएं। इसके कारण भी अंकित करे और तकनीकी सुधार क्या किये जा सकते हैं वो भी कराया जाये। उन्होंने कहा कि नाबालिक ई-रिक्शा चालकों पर अभियान चलाकर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए ई-रिक्शा वाहनों को सीज किया जाये। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत शहर के भीड़भाड़, दुर्घटना वाले क्षेत्रों में रेड लाइट, सिग्नल आवश्यकतानुसार लगाए जाने के निर्देश संबंधितो को दिये। उन्होंने कहा कि अनफिट वाहनों के संचालन की पुनरावृत्ति पाए जाने पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों द्वारा यातायात के नियमों का उलंघन बार-बार करते हुए पाए जाने पर ड्राइविंग लाईसेंस नियमानुसार निरस्त करते हुए कार्यवाही करें, साथ ही विभिन्न मध्यमो से प्रचार-प्रसार भी कराया जाये। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग, परिवहन विभाग संवेदनशीलता के साथ प्रवर्तन की कार्यवाही निरंतर करें। वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने, दोपहिया वाहन चालको को हेलमेट, चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया जाये। वाहनों में मोडिफाइड साइलेंसर तथा प्रेशर हॉर्न लगाने वाले अधिष्ठानों/दुकानों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश संबंधितों को दिये। उन्होंने कहा कि स्कूली वाहन मनको के अनुरूप चलाये जाय, का विशेष ध्यान रखें। इस अवसर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, उप संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन/प्रशासन, जिला विद्यालय निरीक्षक, एनएचआई रायबरेली, कानपुर के पदाधिकारी, टीएसआई यातायात, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर, समिति के सदस्य अशोक तपस्वी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

गांधीनगर में नालियां चोक, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

– सड़क पर उतरकर किया प्रदर्षन, समस्या निस्तारण की उठाई मांग फतेहपुर। बिंदकी तहसील के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *