जहानाबाद, फतेहपुर। केपीएल प्रीमियम टूर्नामेंट सीजन- 3 के दूसरे दिवस पर आता है स्टार क्रिकेट क्लब भैरमपुर 12 ओवर खेल कर 86 रनों का स्कोर खड़ा किया, वहीं जवाब में धूम क्रिकेट क्लब उदूपुर ने 9 ओवर खेल कर मात्र 31 रन ही बनाकर ऑल आउट हो गई, 55 रनों से स्टार क्रिकेट क्लब भैरमपुर ने जीत हासिल की, जिसमें स्टार क्रिकेट क्लब से खेल रहे शिवम ने बोलिंग के दौरान दो ओवर में चार विकेट लेकर 6 रन दिया जिसे मैन ऑफ द मैच शिवम ने हासिल किया, पूर्व ग्राम प्रधान एवं केपीएल के अध्यक्ष रमेश चंद्र निषाद ने मैन ऑफ द मैच शिवम को प्रदान किया। शाम मीटिंग में जुझारू इलेवन गढ़ी और बिंदेश्वर क्रिकेट क्लब कृपालपुर के बीच जबरदस्त मैच का मुकाबला होगा।