फतेहपुर के विजयीपुर कस्बे के चौराहे पर शनिवार शाम एआरटीओ पुष्पांजलि मित्रा ने ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की। उन्होंने धान से लदे दो पिकअप लोडर और मौरंग से लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर सीज कर दिया।
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में चर्चा रही कि रात के समय बड़े ओवरलोड डंपर और ट्रक कतार में निकलते हैं। आरोप है कि अधिकारी जब कार्रवाई करते हैं तो अक्सर छोटे वाहनों को ही निशाना बनाया जाता है।
सीज किए गए सभी वाहनों को पुलिस की सुपुर्दगी में खड़ा कराया गया है।
News Wani
