Breaking News

भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सकारात्मक भूमिका निभाएं छात्र: अजीत

– हाईस्कूल व इंटर के टाप-10 छात्रों को चेक, मेडल, प्रशस्ति पत्र व टेबलेट देकर किया सम्मानित
– सीएम योगी ने लखनऊ से कार्यक्रम का किया शुभारंभ, सभी ने देखा सजीव प्रसारण
– सम्मानित मेधावी छात्र-छात्राएं एवं पीछे खड़े राज्यमंत्री समेत अन्य जनप्रतिनिधि।
फतेहपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न बोर्डों से हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किए जाने संबंधी कार्यक्रम का सजीव प्रसारण लोक भवन लखनऊ से किया गया। जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जनपद के प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग अजीत सिंह पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, विधायक खागा कृष्णा पासवान, विधायक बिन्दकी जय कुमार सिंह जैकी, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, शिक्षक विधायक प्रतिनिधि कमलेश योगी की उपस्थिति में देखा व सुना। प्रभारी मंत्री समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
प्रभारी मंत्री ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके सुनहरे भविष्य की मंगल कामना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो विजन है उसको साकार करने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएं। अच्छी नौकरी करने के साथ ही नौकरी देने वाले भी बने। यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में जनपद के जनकदुलारी इंटर कालेज हुसैनगंज के छात्र कु0 श्रेयांश ने प्रदेश में नवाँ स्थान प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री ने लखनऊ में एक लाख, मेडल, प्रशस्ति पत्र, टेबलेट देकर सम्मानित किया। जनपद में प्रभारी मंत्री समेत जनप्रतिनिधियों ने जनपद स्तर पर टॉप-10 में उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं को 21 हजार (डमी चेक), मेडल, प्रशस्ति पत्र, टेबलेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस नौशीन, अपर जिलाधिकारी (वि/रा), उप जिलाधिकारी सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक, मेधावी छात्र छात्राओं के अभिभावक व विद्यालयों के शिक्षकों व जनप्रतिनिधियों सहित संबंधित उपस्थित रहे।

इनसेट-
हाईस्कूल के टॉप-10 छात्र
फतेहपुर। एसएस इंटर कॉलेज मुस्तफापुर हुसैनगंज की छात्रा आयुषी 96.17 प्रतिशत, प्रशांत सिंह 95.67, आलोक कुमार 95.50 एवं पलक 95.33 प्रतिशत, सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंशपुरम फतेहपुर के अभिषेक कुमार 96 एवं उत्सव 95.33 प्रतिशत, आकाश इंटर कॉलेज हुसैनगंज के विकास 95.83, आकाश 95.50 एवं आदर्श प्रताप सिंह 95.33 प्रतिशत, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बिन्दकी के काव्या 95.50 प्रतिशत, जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज राधानगर के अनुप्रिया सिंह 95.50 प्रतिशत हैं।

इनसेट-
इंटरमीडिएट के टॉप-10 छात्र
फतेहपुर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज वीआईपी रोड फतेहपुर के शनी सिंह 94.60 एवं आशीष त्रिपाठी 91.60 प्रतिशत, विकास विद्या मंदिर इंटर कालेज चौक जहानाबाद के सारिका देवी 94.40, सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज शहजादपुर खागा के श्रीचंद्र निषाद 93.40, सुरभि अग्रहरि 92.60 एवं सुजल सिंह नामदेव 92 प्रतिशत, जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज के प्राची सिंह 93.40 प्रतिशत, एस0एस0 इंटर कॉलेज मुस्तफापुर हुसैनगंज के महिमा 92.80, श्री साधु शरण सिंह इंटर कालेज बरैयपुर अल्फिया बानो 92 प्रतिशत, एस0एस0 इंटर कॉलेज मुस्तफापुर हुसैनगंज आदित्य कुमार 92 प्रतिशत, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज खागा अंकित सिंह 91.60 प्रतिशत हैं।

About NW-Editor

Check Also

अंग्रेजों के जैसे भाजपा को भी भागने का काम करेंगे किसान: मोहित

– संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष का हुआ आगमन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *