– हत्या का खुलासा एक गिरफ्तार, मृतक का मोबाईल बरामद
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र में मेले से दुकान बंद कर बाइक से घर वापस जा रहे युवक की गला दबाकर हत्या की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं उसका साथी साला फरार है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा है। एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि 19 मार्च की रात थाना क्षेत्र के लोहारी मुराइन का पुरवा के छोटेलाल का पुत्र सुभाष मौर्य सुबह दुकान का सामान बाइक से लेकर सेनपुर आश्रम मेला में दुकान लगाने गया था। शाम को युवक बाइक से सामान लादकर गांव वापस आ रहा था। तभी उसकी अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। जांच में गाँव के रहने वाले पवन त्रिवेदी और उसका साला सचिन निवासी कठेरवा के नाम प्रकाश में आए। थानाध्यक्ष सतपाल सिंह और उनकी टीम ने शनिवार को सतमील तिराहा से आरोपी पवन त्रिवेदी को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी ने बताया कि आरोपी पवन और मृतक सुभाष के बीच एक माह पहले गाली गलौज और कहा सुनी हुई थी। इसी की खुन्नस में पवन ने अपने साले सचिन के साथ मिलकर सुभाष की हत्या कर दी। फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।