”नेपाल में संयुक्त ऑपरेशन में देश के सबसे बड़ा अवैध हथियार सप्लायर गिरफ्तार, ISI और डी कंपनी से जुड़े संदिग्ध”

दिल्ली: नेपाल में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के ज्वाइंट ऑपरेशन में देश का सबसे बड़ा अवैध हथियार सप्लायर शेख सलीम उर्फ सलीम पिस्टल को पकड़ा गया है। सलीम पिस्टल पिछले कई सालों से पाकिस्तान से भारत में अत्याधुनिक हथियारों की सप्लाई कर रहा था। सुरक्षा एजेंसियों को इस बात के भी सबूत मिले हैं कि सलीम के संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी से हैं।

सुरक्षा एजेंसियों ने उसे नेपाल में धर दबोचा: सलीम पिस्टल लॉरेंस बिश्नोई, हाशिम बाबा जैसे बड़े गैंगस्टरों को भी पाकिस्तान से आने वाले हथियारों की सप्लाई करता था। यहां तक कि वह सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के एक आरोपी का गुरु भी रह चुका है। सलीम को साल 2018 में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में वह विदेश भाग गया। हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को इनपुट मिला कि सलीम नेपाल में छिपा हुआ है। इस इनपुट पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने उसे नेपाल में धर दबोचा।

सलीम पिस्टल का नाम बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में भी सामने आया था। सलीम दिल्ली के सीलमपुर इलाके का रहने वाला है और उसका पूरा नेटवर्क भारत और पाकिस्तान के बीच फैला हुआ था। सलीम पिस्टल ने आर्थिक तंगी के चलते आठवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी। वह कार ड्राइवर बन गया और 1992 में उसकी शादी हुई। सलीम पिस्टल की गिरफ्तारी से सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली है। यह गिरफ्तारी भारत में चल रहे अवैध हथियारों के नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ा कदम माना जा रहा है। अब सुरक्षा एजेंसियां उससे जुड़े नेटवर्क और पाकिस्तान से उसकी सांठगांठ की गहराई से जांच कर रही हैं।

About NW-Editor

Check Also

“भारत पर 25% टैरिफ पर राजनाथ सिंह का पलटवार: ‘कुछ लोगों को हमारा विकास रास नहीं आता'”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोलान्ड ट्रंप के भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाने के ऐलान पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *