रात करीब साढ़े ग्यारह बजे एक महिला ने सोचा कि जैसे रोज़ रैपिडो बुक करती हूं आज भी वैसा ही होगा. उसने आराम से ऐप खोला और राइड ले ली. उसे क्या पता था कि यह सफर उसकी यादों में हमेशा के लिए बस जाएगा. लगभग एक बजे वह अपनी मंजिल तक पहुंची और पहुंचने के बाद उसने इस अनुभव का एक छोटा वीडियो और पूरी कहानी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. उसके शब्दों में यह राइड आम सफर नहीं थी बल्कि एक ऐसी रात थी जिसने उसे भरोसे की कीमत फिर से समझा दी. पोस्ट में उसने लिखा कि अगर ऐसे कैप्टन ज्यादा हों तो महिलाएं बिना झिझक रात में भी सफर कर सकती हैं.इस कहानी को इंस्टाग्राम पर आशा (@ashamane_) ने शेयर किया. वह लिखती हैं कि साफ लग रहा था कि यह भी बाकी राइड्स जैसी ही होगी लेकिन कुछ ही देर में हालात बदल गए. रात के लगभग सवा बारह बज रहे थे और उनके फोन की बैटरी भी छह प्रतिशत रह गई थी. उन्हें लगभग अड़तीस किलोमीटर दूर जाना था इसलिए उन्होंने जल्दी पहुंचने की उम्मीद से कैप्टन से कहा कि थोड़ा तेज चला लें.
कुछ किलोमीटर बाद ही अचानक सड़क पर एक गड्ढा आया. झटका इतना तेज था कि बाइक की चेन टूट गई. चारों तरफ अंधेरा था, सड़कें खाली थीं और आसपास कोई दुकान या मदद करने वाला भी नहीं था. इस स्थिति में ज्यादातर लोग राइड रद्द करने की सलाह देते हैं या नई राइड बुक करने के लिए कहते हैं लेकिन यहां बात कुछ अलग थी.
कैप्टन ने उनसे बस इतना कहा कि चिंता मत कीजिए हम ठीक कर लेंगे और मैं आपको घर पहुंचा दूंगा. यह सुन कर आशा सचमुच भावुक हो गईं. उन्हें लगा कि कितनी छोटी सी बात है लेकिन भरोसा किसी भी रिश्ते को मजबूत बना देता है चाहे वह दो अनजान लोगों के बीच ही क्यों न हो.
वह लिखती हैं कि उस पल उन्हें खुद भी लगा कि अगर सामने वाला हार नहीं मान रहा तो मैं क्यों पीछे हटूं. एक राइडर होने के नाते उन्होंने कई बार सीखा है कि साथी को बीच में छोड़ नहीं देना चाहिए. इसलिए वह भी वहीं रुकी रहीं. वह अपने फोन की टॉर्च जलाए बैठी थीं और कैप्टन गड्ढे में टूट गई चेन को ठीक करने में लगा था.
दस मिनट से भी कम समय में उसने बाइक फिर से सेट कर दी. न उसने शिकायत की न कोई नाराजगी दिखाई. आधी रात के सुनसान माहौल में दो अजनबी चुपचाप एक साझा काम में लगे हुए थे. यह एक शांत लेकिन भरोसे से भरा अनुभव था.
बाइक ठीक होते ही सफर फिर से शुरू हुआ और कैप्टन ने उन्हें रात एक बजे सुरक्षित घर पहुंचा दिया. आशा ने लिखा कि अक्सर हम दुनिया की बुरी खबरें इतनी सुनते रहते हैं कि लगता है हर जगह खतरा है लेकिन सच यह है कि अब भी अच्छे लोग मौजूद हैं. कई खराब अनुभवों के बाद भी कहीं न कहीं कोई इंसान मिल ही जाता है जो भरोसा फिर से लौटा देता है.
वह आगे लिखती हैं कि हर नाइट राइड खूबसूरत हवा या खाली हाईवे जैसी नहीं होती. कभी-कभी कुछ सफर हमें यह याद दिलाते हैं कि दुनिया उतनी डरावनी नहीं जितनी नजर आती है. कुछ सफर भरोसा देने और पाने का मौका भी बन जाते हैं. उनके लिए यह उसी तरह की रात थी. उन्होंने अपनी पोस्ट में रैपिडो को टैग करते हुए कहा कि ऐसे कैप्टन की सराहना जरूर की जानी चाहिए. वही लोग हैं जिनके कारण महिलाएं रात में भी निश्चिंत होकर सफर कर पाती हैं.
News Wani
