Breaking News

जिला व शहर कांग्रेस कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह आज

– संविधान को दर किनार कर अनैतिक कार्यों में अग्रसर भाजपा नेता: महेश
– पत्रकारों से बातचीत करते जिला व शहर कांग्रेस अध्यक्ष।
फतेहपुर। जिला व शहर कांग्रेस कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कल (आज) दोपहर 12 बजे शहर के रामा श्यामा मैरिज हाल में होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व एमएलसी दीपक सिंह का आगमन हो रहा है। यह बात सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी व शहर अध्यक्ष मो. आरिफ गुड्डा ने संयुक्त रूप से कही। जिलाध्यक्ष श्री द्विवेदी ने कहा कि आज कांग्रेस जनता के हित में भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। उन्होंने कहा कि आज देश मंहगाई, बेरोजगारी जैसी विभीषिका से जूझ रहा है। साथ में महिलाओं की अस्मत खतरे में है परंतु शर्म की बात है कि भाजपा नेताओं को हिंदू मुस्लिम कर समाज में जहर घोलने से फुर्सत ही नहीं मिल पा रही है। संविधान को दर किनार कर हर अनैतिक कार्य में अग्रसर भाजपा नेता निचले स्तर पर गिर चुके हैं। शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी की ख्याति से घबराए भाजपा नेता पागलों की तरह अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं परन्तु अब जनता सब कुछ समझ चुकी है एवं इन्हें हर मौके पर करारा जवाब देने को तैयार बैठी है। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने पूरा देश घूमकर जनता के दर्द को समझा है जिसे मजबूती के साथ संसद में रख कर अपनी बात का जवाब मांगते हैं जिसमें पूरी भाजपा असहाय नजर आती है। पत्रकार वार्ता में पार्टी प्रवक्ता इंजी. देवी प्रकाश दुबे, वरिष्ठ नेता सुधाकर अवस्थी, राजेंद्र सिंह लोधी, ओमप्रकाश कोरी, सैयद सहाब अली, दिनेश शुक्ला भी मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

खेसहन व बेर्रांव को गाजीपुर फीडर से जोड़ने की मांग

– भाकियू महाशक्ति ने डीएम को सौंपा ज्ञापन – डीएम को ज्ञापन देने जाते भाकियू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *