ताइक्वांडो खिलाड़ियों का हुआ कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट

कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट में हिस्सा लेते ताइक्वांडो खिलाड़ी।
फतेहपुर। ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर ने कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन बचपन प्ले स्कूल कलक्टरगंज में अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की संस्तुति पर किया। ताइक्वांडो प्रशिक्षण के उपरान्त छात्र छात्राओं की हौसला अफजाई हेतु शिक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण ताइक्वांडो खिलाड़ियों को बेल्ट प्रमोशन में अव्वल बेल्ट प्रदान की जाती हैं।
अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने अभिभावकों का अभिवादन करते हुए कहा कि प्रशिक्षण उपरान्त शिक्षा की परीक्षा प्रशिक्षण को स्वीकार बनाती हैं। छात्र छात्राएं पूरी लगन मेहनत से मार्शल आर्ट की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। हम सब इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। महासचिव राजकुमार ने कहा कि सभी प्रशिक्षक पूरी मेहनत से छात्र छात्राओं को निपुण बनाने हेतु वचनबद्ध हैं। सह सचिव भारत वर्मा व शिव कुमार सहित ताइक्वांडो खिलाड़ी में प्रथम कर्णिका सिंह साक्ष्य चैधरी ने अव्वल बेल्ट प्राप्त किया। त्रिशा यादव, श्रेयांस श्रीवास्तव, आदविका सिंह, स्वस्तिक श्रीवास्तव, पारस बाजपेई, लक्ष्य यादव, अनुज साहू, आर्यमान गुप्ता, विक्रांत सिंह, महक शुक्ला, तानस्वी, कृष्णा गुप्ता, एस राजपूत, वान्या गुप्ता, आरव अग्रहरि, सर्वज्ञ पाण्डेय, ओम सिंह, अंजली मिश्रा, दीत्या पाण्डेय, शाक्य चैधरी, आराध्या त्रिपाठी, आशू मौर्या, कर्णिका सिंह, प्रभावी अवस्थी आदि खिलाड़ियों के बेल्ट प्रमोशन हुए। इस अवसर पर अभिभावक उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

रेडक्रास चेयरमैन ने 311 बच्चों को दी होम्योपैथिक दवा

–  बच्चों को होम्योपैथिक दवा देते रेडक्रास चेयरमैन। फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *