फतेहपुर जिले में मलवां थाना क्षेत्र के हाईवे में कैची मोड़ के पास सुबह 4 बजे पुल के ऊपर जा रहे केमिकल भरे टैकर में पीछे से ओवरटेक कर रही डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे डीसीएम में लगी भीषण आग लग गई। थाना प्रभारी विकास सिंह ने डीसीएम के चालक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना पर सीओ सीटी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंची। दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
