Breaking News

तरन्नुम परवीन बनी मिसेज यूपी क्वीन व मिसेज नेशनल

– 46 वर्ष की आयु में रैंप वॉक व मेहनत से आयोजक मंडल दंग
– अवार्ड के साथ तरन्नुम परवीन।
फतेहपुर। जनपद में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। जनपद की रहने वाली तरन्नुम परवीन ने मॉडलिंग की दुनिया में अपना परचम लहरा दिया। नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में रैंप वाक में बडी-बडी मॉडल हस्तियों को पीछे करते हुए मिसेज यूपी क्वीन व मिसेज नेशनल का ताज अपने नाम कर लिया। छोटे से शहर से राष्ट्रीय राजधानी अपनी प्रतिभा दिखाने पहुंची तरन्नुम परवीन की प्रतिभा देखकर आयोजक मंडल भी दंग रह गये। नई दिल्ली के रेडिसन ब्लू होटल में 17 सितंबर से 19 सितंबर तक प्रतियोगिता का आयोजन किया था। जहां प्रतिभाग करने के लिए देश भर के अलग-अलग शहरों से मॉडल व कंटेस्टेंट पहुंची थी। प्रदेश के छोटे से जनपद फ़तेहपुर के सैय्यादवाड़ा मोहल्ले से निकली प्रतिभा तरन्नुम परवीन पत्नी मो. दिलशाद ने भी प्रतिभाग किया। रैम्प कैट वाक समेत सभी लेवल की बाधाओं को पार करते हुए ग्रांड फिनाले में मिसेज यूपी क्वीन व मिसेज नेशनल का ताज अपने नाम कर दिया। तरन्नुम परवीन की उपलब्धि पर जनपद के लोग गर्व कर रहे है। वहीं तरन्नुम परवीन ने बताया कि देश भर की तमाम प्रतिभाओं के बीच में भाग लेने का मौका मिला। आखिरकार 46 वर्ष की आयु होने के बाद भी रैम्प वॉक समेत सभी बाधाओं में बेहतर परफार्मेंस रहा। मिसेज यूपी क्वीन और मिसेज नेशनल अवार्ड का ताज पर जीत हासिल किया। प्रतियोगिता में आने से उन्हें भी काफी कुछ सीखने को मिला। वह अपनी सफलता का परिवार व जनपद को समर्पित करती है।

About NW-Editor

Check Also

खटौली में स्वास्थ्य शिविर व ग्राम चौपाल का आयोजन

– शासन की योजनाआंे की दी जानकारी, 115 लोगों की हुई ओपीडी – स्वास्थ्य शिविर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *