बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में सानिया हत्याकांड ने सभी को झकझोर दिया है। पलड़ा गांव की सानिया की हत्या उसके ताऊ मतलूब, चचेरे भाई सादिक और एक नाबालिग ने मिलकर की। नाबालिग ने सानिया के पैर पकड़े, जबकि ताऊ और चचेरे भाई ने उसका मुंह और गला दबाकर उसकी जान ले ली। सानिया के माता-पिता ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन हत्यारे नहीं माने। पुलिस ने तीनों आरोपियों, जिसमें नाबालिग भी शामिल है, को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हत्या की साजिश में शामिल चार अन्य रिश्तेदार फरार हैं। सानिया 15 जुलाई को अपने प्रेमी सागर के साथ हिमाचल भाग गई थी। परिजनों ने दोनों को हिमाचल के ऊना जिले से पकड़ा, जहां उनकी जमकर पिटाई की गई।
इसके बाद गांव में नलकूप पर बंधक बनाकर सानिया को पीटा गया। 23 जुलाई को परिजनों ने उसकी हत्या कर शव को कब्रिस्तान में दफना दिया और ग्रामीणों को उसकी मौत टीबी से होने का झूठ बोला। सागर के परिवार की शिकायत पर दोघट पुलिस ने जांच शुरू की, तब हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस ने मतलूब, सादिक और नाबालिग से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने हत्या की बात कबूल की। शनिवार सुबह डीएम की अनुमति के बाद एसडीएम मनीष यादव, सीओ विजय कुमार और पुलिस बल कब्रिस्तान पहुंचे। वहां मतलूब की निशानदेही पर शव निकाला गया और दो डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया, जिसकी वीडियोग्राफी भी की गई। जांच में पता चला कि सानिया के हिमाचल भागने के बाद परिजनों ने उसकी हत्या की साजिश रची। इसमें ताऊ मतलूब, उसका बेटा, चचेरा भाई सादिक, एक नाबालिग, मुजफ्फरनगर के सुन्ना गांव के दो रिश्तेदार और असारा गांव के दो रिश्तेदार शामिल थे।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सानिया के पिता वलीस और मां ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन हत्यारों ने उसे नहीं छोड़ा। पुलिस के मुताबिक, मतलूब और सादिक को सानिया की हत्या पर कोई पछतावा नहीं है। उनका कहना है कि सानिया को घर लाने के बाद उसकी शादी कराने की योजना थी, लेकिन वह सागर से शादी की जिद पर अड़ी रही। कई बार समझाने के बावजूद उसने बात नहीं मानी, जिसके बाद उन्होंने हत्या कर दी। उन्होंने यह भी कहा कि सागर को छोड़ना उनकी गलती थी, और अगर उसे भी मार देते तो बेहतर होता। पुलिस ने मतलूब को साथ लेकर कब्रिस्तान में खोदाई कराई और सानिया का शव निकाला। इस दौरान वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। देर रात तक पलड़ा गांव में भारी पुलिस बल तैनात रहा। एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। हत्या की साजिश में पांच अन्य लोगों की भूमिका सामने आई है, जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।