“हाथी को भी चित कर देती” का भव्य विमोचन
बांदा। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों द्वारा साहित्यकार आकिब जावेद की नवीनतम बाल काव्य पुस्तक “हाथी को भी चित कर देती” का सामूहिक विमोचन किया गया। यह पुस्तक हाल ही में संपर्क प्रकाशन, हनुमानगढ़ से प्रकाशित हुई है। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने पुस्तक को क्रय कर लेखक को अपना आशीष एवं स्नेह प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि आकिब जावेद इसके पूर्व भी कई महत्वपूर्ण कृतियाँ साहित्य जगत को दे चुके हैं, जिनमें “ख्वाबों के दरम्यां” (ग़ज़ल संग्रह), “कोरे अक्षर” (काव्य संग्रह), “नज़र” (काव्य संग्रह) सहित एक दर्जन से अधिक साझा संकलनों में उनका रचनात्मक योगदान शामिल है। विमोचन कार्यक्रम में मन्नू लाल (शिक्षक संकुल), वंदना भारती, लक्ष्मी, जगभान, पंकज सिंह, रामेश्वर प्रसाद, राकेश, जमाल अशरफ, नलिनी वर्मा, फूलचंद सुदर्शन आदि उपस्थित रहे और सभी ने पुस्तक को खरीदकर लेखक का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर ARP मधुर त्रिपाठी, रामजी गुप्ता (शिक्षक संकुल) सहित 50 से अधिक शिक्षक मौजूद रहे। सभी ने आकिब जावेद की रचनात्मक प्रतिभा और बाल साहित्य के प्रति उनके योगदान की सराहना की।
News Wani
