दस हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

 

बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अतर्रा पुलिस द्वारा 10 हजार के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है । गौरतलब हो कि दिनांक 10.04.2025 को थाना अतर्रा क्षेत्रान्तर्गत शान्ति धाम स्कूल के पास अभियुक्तों द्वारा व्यापारी के साथ एक लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था । इस सम्बन्ध थाना अतर्रा पर मु0अ0सं0 129/25 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था । प्रकरण में लूट की घटना को अंजाम देने वाले 04 अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है तथा मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे । पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा फरार/वांछित अभियुक्त पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था । इसी क्रम में आज दिनांक 15.04.2025 को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा अभियुक्त नसीमुद्दीन उर्फ पप्पू उर्फ सीटी पुत्र शमसुद्दीन निवासी दुबरिया थाना बदौसा जनपद बांदा को थाना अतर्रा क्षेत्र के तुर्रा नाला के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त के कब्जे से लूट के 10 हजार रुपये बरामद हुआ है । गिरफ्तार अभियुक्त पर पूर्व में भी हत्या के प्रयास, पुलिस मुठभेड़ सहित आधा दर्जन मामलें दर्ज है । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में श्री आनन्द कुमार थानाध्यक्ष अतर्रा उ0नि0 श्री प्रेमपाल सिंह उ0नि0 श्री शिवकुमार सिंह उ0नि0 श्री सन्तलाल सरोज हे0कां0 संदीप तिवारी कां0 धीरेन्द्र सिंह कां0 विश्वनाथ सिंह कां0 अजय यादव
कां0 पवन पाल कां0 कृष्ण कुमार कां0 अभिषेक वर्मा शामिल रहे।

About NW-Editor

Check Also

प्रशिक्षु क्रिकेट खिलाड़ी द्विज राज सिंह का स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ के लिए हुआ चयन

बांदा। सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स स्टेडियम बांदा के प्रशिक्षु क्रिकेट खिलाड़ी द्विज राज सिंह,ग्राम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *