खागा, फतेहपुर। अमर शहीद ठाकुर दरियाव सिंह सभाकक्ष (नगर पंचायत खागा) अधिशासी अधिकारी देवहूति पांडेय के नेतृत्व में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर द्वारा दिव्यांग जनो एवं वरिष्ठ जनों के परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 200 व्यक्ति परीक्षण/रजिस्ट्रेशन मौके पर आए जिसमें जांच उपरांत 52 दिव्यागता प्रमाण पत्र,12 लोकोमोटर प्रमाणपत्र,29 बौद्धिक दिव्यांता प्रमाण पत्र तथा 92 दिव्यांग, व वरिष्ठजनों को जीवन सहायक उपकरण दिलाए जाने हेतु, एडिप, एल्मिको के कर्मचारियों द्वारा दिव्यांग जनो एवं वरिष्ठ जनों का रजिस्ट्रेशन किया गया, उक्त सभी रजिस्टर्ड व्यक्तियों को एडिप व एल्मिको द्वारा जीवन सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे, वहीं कार्यकम के दौरान समस्त सभासद द्वारा अपने वार्डाे से दिव्यागजनों/वरिष्ठजनों को परीक्षण शिविर में लाया गया एवं उनके परीक्षण/ रजिस्ट्रेशन में सहयोग प्रदान किया गया। अधिशासी अधिकारी ने एक मानवता दी मिशाल दिव्यांग छोटे बच्चों को गले से लगाकर गोद में बैठाकर बच्चों का जाना हाल। कार्यक्रम के दौरान देवहूति पांडेय ने नगर की जनता से कहा कि नगर पंचायत से संबंधित एवं नगर पंचायत क्षेत्र विकास से संबंधित कोई समस्या है तो वह नगर पंचायत में सूचित करें, जिससे जांच कराकर नगर की जनता के हित में कार्य किया जाएगा।

News Wani