– 11 अगस्त तक का प्रशासन को दिया अल्टीमेटम
– डीएम से वार्ता करते समिति के पदाधिकारी।
फतेहपुर। मठ मंदिर संरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले जिलाधिकारी को नई बस्ती रेडईया स्थित सिद्धपीठ ठाकुर जी विराजमान मंदिर का नवीनीकरण करने हेतु एक ज्ञापन दिया गया। बताया गया कि इस स्थान में स्थित ठाकुर जी विराजमान मंदिर हमारे सनातन धर्मावलम्बियों का प्रमुख स्थान है। जो अति प्राचीन होने के कारण उसके सुंदरीकरण की महती आवश्यकता है। क्योंकि उस मंदिर से सैकडों सनातनियों की आस्था जुडी है। जिसमें समय समय पर बडी संख्या में श्रद्धालु प्रमुख त्यौहारों में जैसे दीपावली, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में दीप जलाने व पूजा अर्चना करने हेतु मंदिर जाते हैं। इसके अलावा अराजकतत्वों द्वारा मंदिर मार्ग को अवरूद्ध कर दिया गया है। वहां पर अराजकतत्वों का जमावड़ा भी लगा होने के कारण हमारी माताओं बहनों को पूजा करने में भय व्याप्त रहता है। कहा कि वर्तमान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर पूजा अर्चना हेतु मंदिर में सफाई, नवीनीकरण, सुंदरीकरण कराये जाने की नितांत आवश्यकता है। जिस कार्य को समिति 11 अगस्त से प्रारम्भ करेगी। इस अवसर पर स्मिता सिंह, अखिलेश द्विवेदी, धनंजय द्विवेदी, स्वरूप राज सिंह जूली, शरद तिवारी अमित मिश्रा, अभिषेक शुक्ला, प्रसून तिवारी, दीपक वाल्मीकि, देवनाथ, अखंड प्रताप सिंह, रवि प्रकाश गुप्ता, संदीप तिवारी, ऋतिक पाल, शैलेश, अनुपम दीक्षित, करण चौधरी आदित्य तमाम समिति के सदस्य एवं आमजन मौजूद रहे।
