Breaking News

सीता हरण व लंका दहन का मंचन देख रोमांचित हुए दर्शक

– रेवाड़ी बुजुर्ग की रामलीला में उमड़ रही दर्शकों की भीड़
– रामलीला में मंचन करते कलाकार।
फतेहपुर। मलवां विकास खंड के ग्राम रेवाड़ी बुजुर्ग में नवयुवक जागरण रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रामलीला के दूसरे दिन कलाकारों द्वारा सीता हरण और लंका दहन की लीलाओं का सफलतापूर्वक मंचन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मलवां ब्लाक प्रमुख रमनजीत सिंह ने भगवान राम और लखन की आरती कर लीला का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि रमनजीत सिंह कहा कि भगवान पुरुषोत्तम श्रीराम की लीलाओं का मंचन अवश्य देखना चाहिए। इससे हमारे बच्चों में हमारे धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है, उन्हें भगवान के चरित्र व उनके आचरण के बारे में विस्तार से पता चलता है। कलाकारों ने रावण द्वारा सीता का हरण करने, जटायु से युद्ध, और हनुमान द्वारा लंका जलाने की घटनाओं को जीवंत प्रस्तुत किया। मंचन में राम-हनुमान मिलन और सुग्रीव की राजतिलक जैसे प्रसंगों को भी दिखाया गया। रामलीला मंचन की शुरुआत पंचवटी के सुंदर दृश्य से हुई, जहां माता सीता स्वर्ण मृग को देखकर प्रसन्न हो उठती हैं और उसकी छाल लाने का आग्रह भगवान श्रीराम से करती हैं। आदेश मानकर भगवान राम स्वर्ण मृग का पीछा करते हुए वन में चले जाते हैं। तभी अवसर का लाभ उठाकर लंकापति रावण साधु के वेश में कुटिया पर आता है और माता सीता से भिक्षा मांगने का छल करता है। रावण मारीच की मदद से षड्यंत्र रचता है और सीता हरण की योजना को मूर्त रूप देता है। मार्ग में जटायु रावण को रोकने का प्रयास करता है लेकिन रावण अपने पराक्रम से उसे घायल कर देता है। इसके बाद राम और लक्ष्मण द्वारा जटायु का अंतिम संस्कार करने का दृश्य अत्यंत हृदयस्पर्शी रहा। वहीं मंचन में कलाकारों का अभिनय इतना सजीव रहा कि दर्शकों ने बीच-बीच में तालियों की गड़गड़ाहट से उनकी सराहना की। इस मौके पर प्रशांत पाण्डेय, रवि मिश्रा, अजीत कुमार सैनी, चन्द्र कुमार अग्निहोत्री, परशुराम वर्मा, अंकित पांडेय, छोटे यादव, ओम वर्मा, रजय सिंह, महेंद्र अग्निहोत्री, छोटे यादव, गोरे सिंह भदौरिया, शैलेन्द्र सिंह, पीयूष दीक्षित, अशोक निषाद भी मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

जरूरतमंद मरीज के लिए रमन ने किया रक्तदान

– जरूरतमंद मरीज के लिए रक्तदान करते रमन। फतेहपुर। जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज कैलाश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *