कोलकाता: कोलकाता एक बार फिर से रेप की घटना के बाद चर्चा में है. हुगली जिले की तारकेश्वर में अपराधियों ने दादी के साथ सो रही 4 साल की एक बच्ची को किडनैप करके उसके साथ दुष्कर्म का अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि कोलकाता के निकट हुगली में शुक्रवार देर रात चार साल की एक बच्ची का उस समय अपहरण कर लिया गया जब वह अपनी दादी के बगल में सो रही थी. फिर उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया. हुगली ग्रामीण पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता, कथित तौर पर बंजारा समुदाय से है. घटना के समय तारकेश्वर में रेलवे शेड में मच्छरदानी के नीचे एक खाट पर सो रही थी.
परिवार ने दावा किया कि हमलावर ने बच्ची की मच्छरदानी काट दी और उसे ले गया. अगले दिन दोपहर को बच्चा तारकेश्वर रेलवे हाई ड्रेन के पास खून से लथपथ पाया गया. लड़की की दादी ने फटी हुई मच्छरदानी दिखाते हुए कहा, ‘वह मेरे साथ सो रही थी. सुबह करीब 4 बजे कोई उसे उठाकर ले गया. मुझे पता ही नहीं चला कि उसे कब ले जाया गया. मुझे नहीं पता कि उसे कौन ले गया. उन्होंने मच्छरदानी काट दी और उसे ले गए. वह नग्न अवस्था में मिली.’
बच्ची की दादी ने आंसू रोकते हुए कहा, ‘हम सड़कों पर रहते हैं क्योंकि उन्होंने हमारे घर तोड़ दिए हैं. हम कहां जाएं? हमारे पास कोई घर नहीं है.’ पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका तारकेश्वर ग्रामीण अस्पताल में इलाज चल रहा है. यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही है.
बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘तारकेश्वर में 4 साल की बच्ची के साथ बलात्कार हुआ. परिवार पुलिस स्टेशन भागा, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई! अस्पताल ले जाया गया- चंदननगर रेफर कर दिया गया. तारकेश्वर पुलिस अपराध को दबाने में व्यस्त है. यह ममता बनर्जी के मुफ्त शासन का असली चेहरा है. एक बच्ची का जीवन बर्बाद हो गया है, फिर भी पुलिस सच्चाई को दबाकर राज्य की नकली कानून व्यवस्था की छवि को बचा रही है.’
News Wani
