Breaking News

2025 की सबसे बड़ी बारिश की मार: उत्तरकाशी में फटा बादल, धराली में मचा हाहाकार

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में साल 2025 के मानसून की सबसे बड़ी बादल फटने की घटना सामने आई है जिसमें कई लोगों के लापता होने की खबर है। लगातार हो रही बरसात पहाड़ों पर आफत बनकर बरस रही है। उत्तरकाशी के हर्षिल क्षेत्र में बादल फटने की खबर सामने आई है। बादल फटने से खीर गाड़ का जलस्तर बढने से कस्बा धरालीखीर गाड़ में भारी मलबे के साथ आया मलबा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ, राजस्व, आर्मी आपदा दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। अचानक खीर गाड़ में मलबे के साथ आए पानी से कस्बे में कई भवनों को नुकसान की भी खबर है।

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *