Breaking News

फांसी के फंदे से लटकता मिला युवती का शव

फतेहपुर। खागा कोतवाली अंतर्गत बुदवन गाँव के जंगल में महन्ना ऊसर के मशरूम प्लांट में एक युवती का फांसी के फंदे से लटकता शव देख ग्रामीणों में सनसनी फ़ैल गई। जानकारी के अनुसार जगजीवनपुर थाना सुल्तानपुर घोष की रहने वाली सायना देवी पुत्री रामसजीवन पासवान लगभग 17 वर्ष शनिवार की शाम 4 बजे अपने घर वालों की अनुमति से बुदवन गाँव में अपने फूफा कुन्नीलाल पासवान के यहाँ आलू खोदने गई थी। देर शाम होने पर पिता रामसजीवन ने बेटी को फोन लगाया फोन नहीं लगने पर अपने बहनोई के मोबाइल में सम्पर्क किया तो जानकारी हुई की यहाँ नहीं पहुंची है। तभी घर वाले रात में ही खोजबीन करना शुरू क़र दिया लेकिन बेटी का कहीं पता नहीं चला। सुबह लगभग 9 बजे प्लांट के आसपास आने जाने वाले मजदूरों के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई की एक लड़की की फांसी लगाकर आत्महत्या क़र लिया। गाँव वालों की सूचना के बाद मृतिका के पिता ने जाकर देखा तो अपनी बेटी 17 वर्षीय सायना के रूप में पहचान किया और हत्या की आशंका जताई। ग्रामीणों की सूचना पर खागा कोतवाली के मझिलगाँव चौकी प्रभारी विकास सिंह मय हमराह सहित पहुंच क़र मामले की जानकारी कोतवाली प्रभारी को अवगत कराया और मौके पर कोतवाल मय फ़ोर्स सहित पहुंचकर सभी पहलुओं से जाँच पड़ताल में जुट गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और पुलिस प्लांट के मालिक विकास पाण्डेय प्रयागराज से भी सम्पर्क करते हुए सभी बिंदुओं से जानकारी जुटा रही।

ग्रामीणों के बीच अलग-अलग होती रहीं चर्चा
सायना देवी प्लांट में रह रहे एक मजदूर के बहुत करीबी थी युवती वहीं शव को देख ग्रामीणों में अच्छा खासा चर्चा का विषय बना रहा कि यदि युवती फांसी अपने से लगाती तो शव जमीन से ऊपर टंगा रहता, जबकि फांसी के फंदे से लटकता शव का पैर के गांठी तक जमीन में रखें हुए हैं। लड़की को किसी ने मार करके प्लांट के टीन शेड में बने टावर नुमा खम्बे में टांग दिया है और ग्रामीणों ने दबी जुबान से यह भी कहते नज़र आये कि इस प्लांट में परमानेंट मजदूरी क़र रहे एक युवक के दो सालों से काफ़ी करीब थी युवती और आज यह घटना घटित होने के बाद प्लांट में रह रहे मजदूर गायब है और प्लांट के अभी दरवाज़े खुले हुए हैं।

About NW-Editor

Check Also

गैंगस्टर मुफीद की 35 लाख की अचल सम्पत्ति जब्त

फतेहपुर। गाजीपुर पुलिस ने गैगस्टर मुफीद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी 35 लाख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *