Breaking News

मनपसंद लहंगा नहीं मिला, दुल्हन ने शादी से किया इंकार!

पानीपत. आपने अक्सर दूल्हे की दहेज की डिमांड पर बिना शादी बारात लौटाने की घटनाएं सुनने में आती हैं, लेकिन पानीपत में दुल्हन पक्ष की डिमांड पूरी न होने पर बारात बैरंग लौटा दी गई. हरियाणा के पानीपत में दुल्हन को ससुरालवालों की तरफ से आया लहंगा पसंद नहीं आया तो उसने बारात लौटा दी। दुल्हन पक्ष के लोग सोने की जगह आर्टिफिशियल ज्वेलरी लाने और जयमाला न लाने पर भी भड़क गए। जिसके बाद मैरिज पैलेस में दोनों पक्षों में जमकर धक्कामुक्की हुई। एक तरफ दुल्हन की मां ने लहंगा पुराना बताते हुए कहा कि इससे बदबू आ रही है तो दूसरी तरफ गुस्से में आकर दूल्हा खुद ही लहंगा बैग में पैक करता हुआ नजर आया।

विवाद बढ़ा तो पुलिस की डायल-112 की टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर समझाया। अब मामला पुलिस तक भी पहुंच गया है और पुलिस जांच कर रही है. दरअसल, दुल्हन पक्ष को दूल्हे पक्ष की ओर से लाया गया सस्ता लहंगा पसंद नहीं आया. साथ ही आर्टिफिशियल ज्वेलरी लाने से भी दुल्हन का परिवार नाराज हो गया और बारात बैरंग लौटा दी. दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा तो डायल-112 के जरिए सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. यह घटनाक्रम रविवार रात पानीपत के मॉडल टाउन की भाटिया कॉलोनी स्थित एक मैरिज हॉल में आयोजित शादी समारोह में हुआ था.

दूल्हे के भाई ने कहा, ‘हमने शादी के लिए करीब दो साल का समय मांगा था, लेकिन लड़की वाले बार-बार दबाव बनाते रहे. हमारे से 10 हजार रुपये हॉल बुक कराने के नाम पर लिए और साथ ही लहंगे के लिए कभी 20 हजार तो कभी 30 हजार रुपये मांगे थे. भाई ने कहा कि हमने अभी नया घर बनाया था और किसी तरह ब्याज पर पैसे लेकर हमारे से जो बना, वो हम लेकर आए थे. पहले लड़की की नानी ने कहा कि पांच सोने के जेवर बनवाकर लाओ. साथ ही कहा कि दिल्ली चांदनी चौक से लहंगा मंगवाओ, जो हम लहंगा लेकर आए, उसे पुराना बताकर फेरे कराने से मना कर दिया. 35 हजार में गाड़ी किराये पर लेकर आए थे.

लड़की की मां ने बताया, ‘मैं मेहनत मजदूरी करती हूं. 25 अक्टूबर 2024 को पंजाब के अमृतसर में छोटी बेटी का रिश्ता तय किया था. दूसरी जगह बड़ी बेटी का रिश्ता किया. बड़ी के बेटी के ससुराल वालों ने दो साल बाद शादी करने की बात कही. मैंने छोटी बेटी की शादी भी बड़ी बेटी की शादी के साथ करने की सोची, लेकिन रिश्ता होते ही लड़के वाले शादी के लिए दबाव बनाने लगे. हमने 23 फरवरी को शादी तय कर दी. पंजाब के अमृतसर से बारात आई और लड़के वाले दुल्हन के लिए पुराना लहंगा और जेवरात भी आर्टिफिशियल लेकर आए. उधर, जयमाला तक भी नहीं लाए थे. हमने कारण पूछा तो कहा कि हमारे यहां जयमाला की परंपरा नहीं है और वे हाथापाई कर तलवार तक निकाल मारपीट पर उतारू हो गए. दुल्हन की मां ने कहा कि हमने कोई पैसा नहीं मांगा है और जब शादी से पहले उन लोगों का ये हाल है तो बाद में बेटी कैसे ठीक रह पाती. गौरतलब है कि इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ और हाथापाई भी देखने को मिली. सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मचारी ने कहा कि डॉयल 112 पर कॉल की गई थी और इसी लिए यहां पर आए हैं और जांच कर रहे हैं.

About NW-Editor

Check Also

सीमा पार कहर: ऑपरेशन सिंदूर से दहला पाकिस्तान

  भारत ने पाकिस्तान से पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। पाकिस्तानी मीडिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *