Tuesday , March 18 2025
Breaking News

पत्रकार के घर का दरवाजा तोड़कर दबंगों ने मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी

-पत्रकार ने कोतवाली सहित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर दिया प्रार्थना पत्र

बांदा। पत्रकार के घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर दबंगों ने पत्रकार के परिवार की महिलाओं बच्चों को मारा पीटा और महिलाओं से अभद्रता करते हुए अश्लील हरकतें की पत्रकार मौका पाकर पुलिस को फोन किया तो उक्त दबंगों ने गालियां देते हुए परिवार सहित जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। शहर कोतवाली बांदा अंतर्गत मवई निवासी पीड़ित पत्रकार पूरन राय पर दिनांक 15.03.2025 को समय करीब 11 बजे दिन में गांव के ही कमलेश उर्फ नउवा पुत्र लल्लू, सुनील पुत्र सियाराम, वीरेन्द्र पुत्र रामआसरे व अवधेश पुत्र बनवारीलाल आदि लोगो ने पीड़ित के घर का दरवाजा तोडकर घर के अन्दर घुस आये और महिलाओं बच्चो के साथ मारपीट की व महिलाओं के साथ अभ्रदता करते हुए अश्लील हरकते की और बुरी-बुरी गालियों व जान से मारने की धमकी दी। पीडित दौडकर अपने कमरे में घुस गया और पुलिस को फोन किया तो उक्त लोग धमकी देते हुये चले गये और कहते थे कि आज तो बच गये हो दुबारा तुम्हे व तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे। उक्त मुल्जिमान बिना किसी कारण के मारापीटा है। उक्त व्यक्ति गुण्डा व दबंग एवं बदमाश किस्म के व्यक्ति है। उक्त घटना को मुहल्ले के तमाम व्यक्तियों ने देखा व सुना है। व बीच बचाव किया है नही तो उक्त व्यक्ति जान से मार डालने की कोशिश कर रहे थे। मांग है कि पीड़ित की रिपोर्ट उक्त दबंग व्यक्तियो के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करें।

About NW-Editor

Check Also

रोजा इफ्तार का हुआ आयोजन

बांदा। पैरामेडिकल कॉलेज के चेयरमैन व मरकजी कमेटी जश्ने ईद मिलादुन्नबी बाँदा के जनाब मकबूल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *