भास्कर न्यूज | फतेहपुर
फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शनिवार को देवोत्थान (प्रबोधिनी) एकादशी का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालु महिला-पुरुषों ने नहा-धोकर निकटवर्ती देवालयों में जाकर भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की और व्रत-उपवास प्रारंभ किया।
क्रम में धसनियां पंचायत के धुतला गांव में स्वर्गीय नित्यानंद यादव के नाती कुमार मेहुल दंपति द्वारा अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर आठ प्रहर हरि संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातःकाल भगवान विष्णु स्वरूप शालिग्राम भगवान की विधिवत पूजा-अर्चना, भजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
गांव के प्रमुख श्रद्धालु, महिलाएं और युवा पारंपरिक वेशभूषा में सजधजकर शामिल हुए और संकीर्तन में भाग लेकर पूरे गांव का वातावरण भक्तिरस से सराबोर कर दिया। वहीं धुतला गांव के अवनीकांत यादव एवं रघुनाथ यादव के परिवार की ओर से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवोत्थान एकादशी के अवसर पर वार्षिक चौपहरा जागरण का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत संध्या बेला में शालिग्राम पूजन के साथ हुई। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि देवउठान एकादशी का विशेष धार्मिक महत्व है। यह दिन भगवान विष्णु के चार माह की योगनिद्रा से जागरण का प्रतीक है, जिससे मांगलिक एवं धार्मिक कार्यों की पुनः शुरुआत होती है। कार्यक्रम का समापन रविवार को सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा।
News Wani
