“500 रुपये की शर्त ने ली जान: जीतने के लिया यमुना में कूदते ही युवक की हुई दर्दनाक मौत”

उत्तर प्रदेश के बागपत में एक युवक यमुना नदी में डूब गया. मृतक युवक का नाम जुनैद था. उसकी उम्र मात्र 21 साल थी. मृतक युवक जिले के निवाड़ा गांव का रहने वाला था. दोस्तों से लगाई शर्त को जीतने के चक्कर में उसने अपनी जान दांव पर लगा दी और यमुना में कूद गया. उसे बचाने के लिए उसका बडा भाई भी यमुना में कूदा, मगर वह उसे बचा नहीं सका. घटना बुधवार की बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, निवाड़ा गांव का जुनैद बुधवार दोपहर को अपने चार-पांच दोस्तों के साथ यमुना नदी पर बने उस पुल पर घूमने गया था, जो हरियाणा और यूपी को जोड़ता है. उसी दौरान जुनैद की उसके दोस्तों से पुल से यमुना नदी में कूदकर किनारे पर बाहर निकलने को लेकर शर्त लग गई. ऐसा करने के लिए उसकी दोस्तों से पांच सौ रुपये की शर्त लगी.

इसके बाद जुनैद यमुना नदी में कूदने की तैयारी करने लगा. इस दौरान जुनैद को पुल पर आसपास खड़े लोगों ने टोका और कूदने से मना किया, लेकिन लोगों के मना करने के बाद भी जुनैद ने किसी की भी बात नहीं मानी और पुल पर से उसने यमुना नदी में छंलाग लगा दी. यमुना नदी में छलांग लगाने के बाद कुछ सेकंड तक तो जुनैद नदी में तैरता रहा, लेकिन फिर वो डूबने लगा.

वहां से कुछ ही दूरी पर जुनैद का बड़ा भाई खड़ा था. जुनैद को यमुना में डूबते देख उसका बड़ा भाई वहां पहुंचा. फिर वो जुनैद को बचाने के लिए नदी में कूद गया. बड़े भाई ने जुनैद को बहुत खोजा, लेकिन जुनैद उसे नहीं मिला. पुलिस और गोताखोरों ने भी जुनैद को बहुत खोजा, लेकिन बुधवार देर रात तक उसका पता नहीं लग सका.

About NW-Editor

Check Also

सोने का सिंहासन डोला: 12 साल की सबसे बड़ी गिरावट ने उड़ाए निवेशकों के होश!

सोना, जिसे हमेशा से ही सबसे सुरक्षित निवेश (Safe Haven) माना जाता रहा है, इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *