बांदा। तिंदवारी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत निवाईच में संचालित अस्थाई गौशाला में गौशाला के अंदर चार गोवंश मृत पड़े हुए हैं और तीन गोवंश बीमार हैं
विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति पैलानी तहसील अध्यक्ष पवन कुमार द्विवेदी अपनी टीम के साथ आज गौशाला में पहुंचे और देखा की गौशाला के अंदर ही गोवंश मृत पड़े हुए हैं और कुत्ते नोच नोच कर खा रहे हैं और तीन गोवंश बीमार पड़े हुए हैं जो की इलाज के अभाव पर दम तोड़ रहे हैं लगातार सूचना देने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती क्योंकि यहां पर गोवंश सिर्फ भूख के कारण मर रहा है
