Breaking News

“22 साल की एक्ट्रेस की दो टुकड़ों में सड़क पर सजा दी लाश.. 78 साल बाद भी अनसुलझा रहस्य”

 

रोज सुबह की तरह पड़ोस की महिला अपने बच्चे को साथ लेकर मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। लेकिन रास्ते में फुटपाथ पर उसने जो देखा, उसके रोंगटे ही खड़े हो गए। बिना कपड़ों के एक लड़की, जिसे दो हिस्सों में इतनी सफाई से काटा गया था कि खून की एक बूंद तक कहीं नहीं गिरी थी। मारने वाले ‘कसाई’ ने लाश को फुटपाथ पर ऐसे सजाया, मानो कोई बिना पैरों वाला पुतला रखा गया हो।

पुलिस पहुंची, तो महज 56 मिनट के भीतर जो खुलासा हुआ, उसे सुनकर हर कोई चौंक गया। यह 22 साल की लड़की कोई और नहीं बल्कि हॉलीवुड में अपने पांव जमाने की कोशिश कर रही एक स्ट्रगलिंग एक्टर थी। 22 साल की एलिजाबेथ शॉर्ट। काले कपड़ों के शौक की वजह से उसे नाम मिला, ‘ब्लैक डाहिला’। लॉस एंजिलिस में 15 जनवरी, 1947 को इस बेरहम तरीके से एलिजाबेथ की हत्या कर दी गई।

इससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि FBI जैसी जांच एजेंसी भी 78 साल के बाद कातिल को नहीं पकड़ पाई है। उसे किसने मारा, क्यों मारा..इन अनसुलझे सवालों के जवाब आज तक नहीं मिल पाए हैं। 22 साल की एलिजाबेथ शॉर्ट के पिता शेयर मार्केट में सारा पैसा गंवा चुके थे। उस समय एलिजाबेथ की उम्र महज 6 साल थी। वो खुद के दम पर पैसा कमाना चाहती थी। इसलिए क्लर्क जैसी जॉब की। लेकिन जल्द ही उसने हॉलीवुड में कदम रखने का फैसला कर लिया।

इस दौरान कम उम्र में शराब पीने की वजह से वो गिरफ्तार भी हुई।  एलिजाबेथ को जिस तरह से काटा गया था, उससे साफ था कि उसकी हत्या कहीं और की गई और बाद में लाश को सड़क पर रख दिया गया। पुलिस हैरान थी क्योंकि हत्या इतनी सफाई से की गई थी, जैसे कोई प्रोफेशनल लाश काटने वाला शख्स हो। खून की एक भी बूंद नहीं थी। कोई उलटे सीधे निशान नहीं, पेट से नीचे बिल्कुल एक लाइन में एलिजाबेथ को दो टुकड़ों में बांटा गया था। उसके शरीर के अंग भी निकाल लिए गए थे। ऐसा लग रहा था जैसे मारने वाला कोई कसाई नहीं बल्कि डॉक्टर हो।

इसलिए पास के मेडिकल कॉलेज के छात्रों से भी पूछताछ की गई। लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। एलिजाबेथ की जिंदगी उसकी हत्या की तरह ही मिस्ट्री से भरपूर थी। बहुत सारे ‘दोस्त’, अक्सर नए दोस्तों के साथ डेट पर जाना। पैसों की तंगी के बावजूद उसके सारे काम होते चले जाते थे। कोई न कोई उसकी मदद कर ही दिया करता था। वो किसके साथ रहती है, किसके साथ घूमती है, इन सब चीजों वो बात करना पसंद नहीं करती थी। उसकी जिंदगी के कई राज थे, जो उसके आसपास वालों को भी नहीं पता थे।

लाइफ पर बन चुकी है फिल्म

इस खौफनाक हत्याकांड पर 2006 में एक फिल्म भी बन चुकी है। ‘The Black Dahila’ फिल्म को लेकर दर्शकों के मिलेजुले रिस्पॉन्स ही रहे। हालांकि 78 साल बीत जाने के बावजूद एफबीआई ने इस केस को अभी तक बंद नहीं किया है। और एजेंट इस गुत्थी को सुलझाने में लगे हुए हैं।

About NW-Editor

Check Also

“पुतिन को ‘साइको’ कहने वाली रूसी मॉडल की लाश के साथ 3 दिन सोया कातिल, सालभर गैराज में छिपाए रखा”

कई बार ज़िंदगी का कोई गलत फैसला आपकी जान पर भारी पड़ जाता है. एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *