Breaking News

“विमान के लैंडिंग गियर में छिपकर आया मुसाफिर मौत के मुंह में, जांच में मिला शव”

 

अमेरिका से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। उत्तरी कैरोलाइना के एक हवाई अड्डे पर कर्मचारियों को यूरोप से आए एक विमान के ‘लैंडिंग गियर’ में छिपकर आए एक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि शव रविवार सुबह उस समय मिला, जब विमान की हवाई अड्डे पर नियमित रखरखाव संबंधी जांच की जा रही थी। पुलिस विभाग ने एक बयान में बताया कि मामले की जांच जारी है।

 

 

मृतक के बारे में नहीं मिली जानकारी

मृतक के बारे में संबंधित विमानन कंपनी और पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है। यह भी नहीं बताया गया कि विमान कहां से आया था। विमानन कंपनी ने बताया कि वह जांच के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है। विशेषज्ञों का मानना ​​है कि विमान के ‘लैंडिंग गियर’ में छिपकर यात्रा करने वाले लगभग तीन-चौथाई लोग जीवित नहीं बच पाते क्योंकि विमान के ऊंचाई पर पहुंचने पर अत्यधिक ठंड हो जाती है और वहां ऑक्सीजन की भी कमी का सामना करना पड़ता है।

पहले भी हुई हैं घटनाएं

अमेरिका में पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है। इसी साल जनवरी में, फोर्ट लॉडरडेल-हॉलीवुड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक जेटब्लू विमान के लैंडिंग गियर कम्पार्टमेंट में 2 शव पाए गए थे। ये शव उड़ान के बाद नियमित निरीक्षण के दौरान व्हील वेल क्षेत्र में पाए गए थे। विमान न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद फोर्ट लॉडरडेल पहुंचा था। इससे पहले दिसंबर में, शिकागो से माउई में उतरने के बाद यूनाइटेड एयरलाइंस के एक विमान के व्हील वेल में एक शव मिला था।

अफगानिस्तान से भारत आ गया था बच्चा

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, हाल ही में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अफगानिस्तान में रहने वाला 13 साल का एक बच्चा फ्लाइट के लैंडिंग गियर में छिपकर भारता आ गया था। अधिकारियों के मुताबिक विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा तो एयरलाइन कर्मचारियों ने उसे विमान के पास घूमते देखा। कर्मियों ने तुरंत उसे सीआईएसएफ के हवाले कर दिया। टर्मिनल 3 में पूछताछ के दौरान बच्चे ने बताया कि वो सिर्फ जिज्ञासा के कारण काबुल हवाई अड्डे में घुसकर विमान के पिछले हिस्से के लैंडिंग गियर में छिप गया था। बाद में बच्चे को अफगानिस्तान भेज दिया गया था।

About SaniyaFTP

Check Also

“27 मौतें, उजड़े आशियाने, सड़कों पर सैलाब, – मेक्सिको में कुदरत का कहर थमा नहीं”

  मेक्सिको में भारी बारिश ने कहर मचाया हुआ है. आसमानी आफत के चलते लोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *