पीपल का पेड़ गिरने से ननिहाल में रह रही छात्रा की मौत

 

बिंदकी, फतेहपुर। ननिहाल में रहकर इंटर की पढ़ाई कर रही छात्रा रात में आए तेज आंधी तूफान में घर के बाहर सूखने के लिए फैलाए गए कपड़े को समेटने गई तो उसी समय पीपल का पेड़ गिर गया। जिसमें छात्रा की दबाकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद हड़कंप मच गया। परिजन तथा रिश्तेदार रो-रोकर बेहाल हो रहे थे। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के नंदापुर गांव में बुधवार व गुरुवार की मध्य रात को आए तेज आंधी पानी के चलते पीपल का पेड़ गिरने से घर के बाहर सूखने के लिए टांगे गए कपड़े लेने गई छात्र अंशिका शुक्ला उम्र लगभग 15 वर्ष पुत्री सत्येंद्र शुक्ला निवासी ग्राम कोटिया रावतपुर थाना मलवा जनपद फतेहपुर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों तथा रिश्तेदारों में हड़कंप मचा रहा सभी लोग रो-रो कर बेहाल हो रहे थे। बताया जाता है कि मृतक छात्रा अंशिका शुक्ला खजुहा कस्बे के पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज में इंटर की छात्रा थी। वह अपने ननिहाल गांव नंदापुर में मामा राजेश तिवारी के घर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। छात्रा की मौत के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल छाया रहा सभी लोग घटना को लेकरअफसोस तथा दुख जता रहे थे। घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी गई। जहां खजुहा चौकी प्रभारी रोहित कुमार हमराही सिपाहियो के साथ मौके पर पहुंचे और विधिक कार्यवाही के उपरांत मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

About NW-Editor

Check Also

रेडक्रास चेयरमैन ने 311 बच्चों को दी होम्योपैथिक दवा

–  बच्चों को होम्योपैथिक दवा देते रेडक्रास चेयरमैन। फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *