Breaking News

“नर्स को रात में कमरे में बुलाकर डॉक्टर ने की शर्मनाक हरकत”

 

उत्तर प्रदेश:  रायबरेली जिले से अस्पताल में एक महिला नर्स से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोप अस्पताल के अधीक्षक पर लगा है, जिसने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली और महिला कर्मचारियों की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. मामला सरेनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का है, जहां पर तैनात एक महिला स्टॉफ नर्स ने अधीक्षक डॉ. राजेश गौतम पर छेड़छाड़ और अभद्रता का आरोप लगाया है.

पीड़िता का आरोप है कि अधीक्षक रात में उन्हें अपने कमरे में बुलाते हैं और वहां पर गलत हरकत करने की कोशिश करते हैं. विरोध करने पर न केवल अभद्रता की जाती है, बल्कि बार-बार फोन करके परेशान भी किया जाता है. नर्स ने कहा है कि अगर ऐसा ही वातावरण रहा तो वह नौकरी जारी नहीं रख पाएगी. उसने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

आरोपी अधीक्षक पर सख्त कार्रवाई की मांग

पीड़िता की मांग है कि आरोपी अधीक्षक पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी और महिला कर्मचारी को ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े. वहीं, जब इस विषय पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. नवीन चंद्रा से बात की गई तो उन्होंने चुप्पी साध ली. उनका कहना था कि मामला गंभीर है और इस पर वह कोई टिप्पणी नहीं कर सकते.

क्या बोले आरोपी डॉक्टर?

एक ओर जहां पीड़िता इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही है, वहीं दूसरी ओर विभाग के जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. आरोपी अधीक्षक डॉ. राजेश गौतम ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है. उनका कहना है कि यह मामला बैठकर बातचीत से सुलझाया जा सकता है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि सरकारी दफ्तरों में महिला सुरक्षा की स्थिति कितनी कमजोर है. सवाल उठता है कि जब सरकारी दफ्तरों में ही महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं तो खुले समाज और सड़कों पर उनकी सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी.

पीड़िता ने मांग की है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष और त्वरित जांच हो और आऱोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, तभी महिला कर्मचारियों में विश्वास पैदा होगा और वे बिना भय के अपनी जिम्मेदारियां निभा पाएंगी.

About NW-Editor

Check Also

रफ्तार बनी काल: बाइक सवार की सड़क पर दर्दनाक मौत

  रायबरेली: जिले के गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के ठकुराइन खेड़ा गांव के पास एक तेज रफ्तार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *