उत्तर प्रदेश: रायबरेली जिले से अस्पताल में एक महिला नर्स से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोप अस्पताल के अधीक्षक पर लगा है, जिसने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली और महिला कर्मचारियों की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. मामला सरेनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का है, जहां पर तैनात एक महिला स्टॉफ नर्स ने अधीक्षक डॉ. राजेश गौतम पर छेड़छाड़ और अभद्रता का आरोप लगाया है.
पीड़िता का आरोप है कि अधीक्षक रात में उन्हें अपने कमरे में बुलाते हैं और वहां पर गलत हरकत करने की कोशिश करते हैं. विरोध करने पर न केवल अभद्रता की जाती है, बल्कि बार-बार फोन करके परेशान भी किया जाता है. नर्स ने कहा है कि अगर ऐसा ही वातावरण रहा तो वह नौकरी जारी नहीं रख पाएगी. उसने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.