झांसी के टोड़ी फतेहपुर के किशोरपुरा गांव में कुएं से मिली युवती की सिर कटी लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महिला की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते उसके प्रेमी एवं महेबा (टोड़ी फतेहपुर) के पूर्व ग्राम प्रधान संजय पटेल ने अपने भतीजे संदीप पटेल एवं गरौठा निवासी अपने दोस्त प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार के साथ मिलकर की थी। महिला पूर्व ग्राम प्रधान से शादी करने की जिद पर अड़ी थी। लेकिन आरोपी राजी नहीं था। इस वजह से उसने कार में प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव के टुकड़े करके कुएं में फेंक दिए। शिनाख्त मिटाने के लिए सिर एवं पैर लखेरी नदी में फेंक दिए। खाद की बोरी के सहारे सात दिन की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस हत्या के आरोपियों तक पहुंच पाई। पुलिस ने पूर्व ग्राम प्रधान संजय एवं उसके भतीजे संदीप को गिरफ्तार कर लिया, जबकि प्रदीप फरार है।
